बड़ागांव, सीथल व गुढागौड़जी में पत्रकार गणेश सैनी का किया गया सम्मान
गुढागौड़जी थानाधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने पत्रकार सम्मान समारोह के दौरान पत्रकार गणेश सैनी को माला पहनाकर स्वागत किया गया। राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि पत्रकार गणेश सैनी लगातार 25 दिन से लाॅकडाउन में पुलिस प्रशासन व सैनिकों का समय- समय पर सहयोग किया है।इस दौरान सत्यवीर भेंडा, शुभकरण मीणा, राजेश कुलहरी,अमित पायल, जयपाल सहित कई लोग उपस्थित थे।इसके साथ ही सीथल गांव में शाम को सीथल के सरपंच संजू चौधरी के नेतृत्व में पत्रकार गणेश सैनी का स्वागत किया गया।इस दौरान पूर्व रघुवीर सिंह महला ने माला पहनाकर व शाॅल ओढाकर सम्मान किया गया।बड़ागांव में सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया के पास मंगलवार को व्यापार मंडल की ओर से कोरोना की लडाई की जंग लड़ने वाले पत्रकार गणेश सैनी ने कोरोना बीमारी से लगातार 25 दिन से गांवो में सोशल डिस्टेसिग व लाॅकडाउन की गाइडलाइन की पालन करवाने व पुलिस प्रशासन का सहयोग करने पर बड़ागांव व्यापार मंडल के श्याम सिंह शेखावत,मातुसिंह,मुरारी सोनी,सुनिल बुडानिया,रामनिवास,प्रदीप सैनी,आरिफ आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया।
0 Comments