नगर मे कोराना के दस्तक बाद प्रशासन में हलचल

नगर मे कोराना के दस्तक बाद प्रशासन में हलचल

राजसमन्द :आमेट: महेन्द्र वैष्णव: डॉ सीपी सुर्या ने बताया कि आमेट कुम्हार मोहल्ला निवासी एक युवक मुम्बई से 7 मई देर रात्री को आया था और 8 मई को महाविद्यालय में क्यारेटाइन किया गया जहां दो घंटे बाद हालत खराब होने से आर के चिकित्सालय रेफर किया गया। युवक के साथ आए साथियो को भी संदिग्ध मानते आर के रेफर किया।

जहां 9 मई को सभी के सेम्पल लेकर भेजे गए। आज जिला चिकित्सालय में आई संदिग्धो कि रिपोट में युवक के पोजिटिव आने से आमेट प्रशासन में हडकम्प मच गया। महाविद्यालय पहुंच प्रशासन ने जानकारी जुटाकर युवक के कुम्हारो के मोहल्ले में घर पहुच परिजनो से युवक के आने पर हिस्ट्री निकाली गई। वही परिवार को होम आइसोलेशन किया गया। वही मोहल्ले के आसपास के एरिया को सील कर दिया गया। ऐतिहात के तौर पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments