ईमित्र वाले कर रहे घपला, विधवा के खाते से फर्जीवाड़ा करके निकाले पैसे

ईमित्र वाले कर रहे घपला विधवा के खाते से निकाले पैसे

राजसमन्द: आमेट :महेन्द्र वैष्णव :

मनीष शर्मा , नरेन्द्र शर्मा कुवारिया ग्राम पंचायत पनोतिया कै सीमाल गांव की वृद्धि एवं विधवा महिला ड़ाखू बाई गुर्जर w/o स्वर्गीय रामा गुर्जर पनोतिया स्थित ई-मित्र पर अपने पेंशन के पैसे निकालने गई  तो ईमित्र संचालक जगदीश चंद्र जाट  s/o उदय लाल जाट ने दाखुबाई के फिंगर लगाकर कहा कि तुम्हारा फिंगर अभी नहीं आ रहा है बाद में आना उस समय जगदीश जाट ने डाखुबाई के खाते से से ₹2000 रुपए निकालकर जगदीश चंद्र नेअपने खाते में ट्रांसफर कर दिए  फिर थोड़ी देर बाद महिला आई ओर पैसे के लिए कहा तो जगदीशजाट ने फिंगर लगाकर ₹4000ओर निकाले और डाकू बाई को दे दिए फिर डाकू बाई का पोत्र अजय पासबुक को लेकर इलाहाबाद बैंक सरदारगढ़ गया और पासबुक की प्रिंट कराई तो उसमें ₹6000 निकाले हुए पाया गया यह बात स्थानीय सरपंच के पुत्र गजेंद्र गुर्जर को बताइ तो गजेंद्र गुर्जर ने  ईमित्र संचालक जगदीश चंद्र जाट से बात की तो जगदीश चंद्र जाट कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया और फिर इलाहाबाद बैंक सरदारगढ़ के बैंक मैनेजर से बात की तो बैंक मैनेजर से भी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला और आरोपी जगदीश चंद्र जाट ऐसे कई मामले पहले भी कर चुका है और गरीबों के खाते से पैसा निकाल चुका है और, फिर इस मामले को लेकर आमेट एसडीओ को अवगत कराया तो एसडीओ साहब ने तुरंत इस मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी को हटाने के निर्देश दिया है

Post a Comment

0 Comments