लॉकडाउन में गरीबों का करें मदद -अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद

लॉकडाउन में गरीबों का करें मदद -अपर पुलिस अधीक्षक

-कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक करते अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद्र व सीओ जगत कन्नौजिया।

विवेक श्रीवास्तव:सकलडीहा (चन्दौली)/पुलिस अधीक्षक के  निर्देश पर   अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचन्द्र एवं क्षेत्राधिकारी जगत कन्नौजिया के नेतृत्व में शनिवार को कोतवाली परिसर में माहे रमजान व  ईद पर्व के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद्र ने कमेटी के लोगों से ईद का त्यौहार अपने-अपने घरों मे ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाने की अपील की। कहा कि लाख डाउन 4  को बनाए रखने के लिए  सभी को  जागरूक होने की जरूरत है, त्योहार मे सभी वर्गों से सहयोग  करने की बात कही ।

सीओ जगत कन्नौजिया ने कहा की कोई भी गरीब भूखा न सोये, सब की मदद करना हमारा कर्तव्य है।उन्होने बताया कि किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल सूचना  करें जिससे पुलिस आपकी सहायता कर सके। बैठक में सम्मिलित होने आएं पीस कमेटी के सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि  सकलडीहा में इन दिनों विभिन्न ट्रैक्टरों में कृषि ट्राली के जगह पर बोगा ट्राली लगाकर ओवरलोड बालू की ढुलाई किया जा रहा है इस अवैध कार्य से दुर्घटनाओं को नकारा नहीं जा सकता ऐसी  स्थिति में ईद का त्यौहार फीका ना पड़ जाए इसलिए पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा इन अवैध कार्यों पर रोक लगाना चाहिए। लोगों  ने  दोनों  पुलिस  अधिकारियों से अपनी  बातें रखते  हुए  कहा  कि ट्रैक्टर ट्राली पर काफी लोड होने के कारण ट्रैक्टर का अगला हिस्सा उठ कर चलता है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं भी होती हैं । इस मौके बैठक उपस्थित कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र यादव दरोगा चन्द्रदेव राम,बाबूराम यादव,रामनयन यादव,अच्छेलाल यादव आरक्षी अनुराग गुप्ता,निरंजन प्रसाद,विवेक यादव,सुरेन्द्र चौहान सहित अन्य सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे रहें।

Post a Comment

0 Comments