आमेट उपखण्ड मुख्यालय पर कोरोना ने दी दस्तक
पोजिटिव की रिपोर्ट आने से मचा क्षेत्र मे हडकंप.प्रशासन हुआ अलंट
आमेट: महेन्द्र वैष्णव:कोरोना महामारी के चलतें आमेट उपखण्ड मुख्यालय पर रविवार को कोरोना के दस्तक देने के बाद प्रशासन मे भारी हडकंप मच गया है।
प्राप्तजानकारी अनुसार मुबंई से एक युवक 7 मई को आमेट आया था। घर आते ही उसके परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर गये जहां उसकी जांच करने के बाद उसे नगर के राजकीय श्री हीरालाल देवपुरा महाविद्यालय मे बने कांरिन्टव मे भर्ती करवाया गया। जहां से तबियत बिगडऩे के बाद उसे राजसमंद आर के हास्पिटल रेफर किया गया। जहां रविवार को उसकी रिपोर्ट के पोजिटिव आने की खबर लगते ही प्रशासन पुरी तरह हरकत मे आ गया।
सूचना मिलने पर एसडीएम संजय कुमार गोरा,तहसीलदार भागीरथसिह, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डां.सीपी सूर्या, थाना प्रभारी मुकेश खटीक आदि लवाजमा नगर के राजकीय श्री हीरालाल देवपुरा महाविद्यालय पहुंचे । जहां पर रोगी को कांरिन्टव मे रखा गया था। प्रशासन ने महाविद्यालय को सेनेटाईजर करवाया गया। तथा रोगी के मोहल्ले में पहुंच सभी सदस्यों को अपने घर मे ही रहने के लिए पाबंद किया गया।
पोजिटिव की रिपोर्ट आने से मचा क्षेत्र मे हडकंप.प्रशासन हुआ अलंट
आमेट: महेन्द्र वैष्णव:कोरोना महामारी के चलतें आमेट उपखण्ड मुख्यालय पर रविवार को कोरोना के दस्तक देने के बाद प्रशासन मे भारी हडकंप मच गया है।
प्राप्तजानकारी अनुसार मुबंई से एक युवक 7 मई को आमेट आया था। घर आते ही उसके परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर गये जहां उसकी जांच करने के बाद उसे नगर के राजकीय श्री हीरालाल देवपुरा महाविद्यालय मे बने कांरिन्टव मे भर्ती करवाया गया। जहां से तबियत बिगडऩे के बाद उसे राजसमंद आर के हास्पिटल रेफर किया गया। जहां रविवार को उसकी रिपोर्ट के पोजिटिव आने की खबर लगते ही प्रशासन पुरी तरह हरकत मे आ गया।
सूचना मिलने पर एसडीएम संजय कुमार गोरा,तहसीलदार भागीरथसिह, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डां.सीपी सूर्या, थाना प्रभारी मुकेश खटीक आदि लवाजमा नगर के राजकीय श्री हीरालाल देवपुरा महाविद्यालय पहुंचे । जहां पर रोगी को कांरिन्टव मे रखा गया था। प्रशासन ने महाविद्यालय को सेनेटाईजर करवाया गया। तथा रोगी के मोहल्ले में पहुंच सभी सदस्यों को अपने घर मे ही रहने के लिए पाबंद किया गया।
0 Comments