राहत : जिला रेवाड़ी अभी तक कोरोना वायरस से सुरक्षित : जिलाधीश लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग और सरकारी नियमों की पालना जरूरी

कुल सैंपल लिए 1119, नेगेटिव रिपोर्ट 860 व 259  सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार 
17 मई तक लॉकडाउन रहेगा लागू, अपने घरों में कोरोना से सुरक्षित रहें। 
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 
फोटो : जिलाधीश यशेन्द्र सिंह। 
जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि अभी तक रेवाड़ी में कोई भी कोरोना (कोविड-19) पॉजिटिव केस नहीं है जो जिला के लिए बड़ी राहत की बात है। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव का एकमात्र तरीका है, इसे बनाए रखें। इसके अतिरिक्त सभी के लिए घर से बाहर निकलने पर व गाड़ी में भी सफर करते हुए मास्क पहनना जरूरी है। 
-रेवाड़ी हैल्थ बुलेटिन: 
अभी तक रेवाड़ी कोरोना से सेफ: 
जिलाधीश ने बताया कि जिला में अभी तक कोई भी कोरोना का पॉजिटिव केस नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 1119 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 860 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। बाकि 259 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है। जिलाभर में 1906 होम क्वारंटीन हैं, जो देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। सभी मैडिकल टीम की निगरानी में हैं। 
---------------- 
लॉकडाउन की अवहेलना पर होगी सख्त कार्यवाही : 
जिलाधीश ने कहा कि जिला को कोरोना मुक्त रखने के लिए लॉकडाउन में और ज्यादा सख्ती बरतने के लिए निर्देश डयूटी मजिस्ट्रेट को दिए गए हैं। जिलावासी अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा और जनहित में लॉकडाउन की पालना करें। जिला में लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों पर पैनी नजर रखने के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। मोबाइल कैमरा टीमें भी जिला भर में निगरानी कर रही हैं। दूसरे जिलों व राज्यों से अवैध आवागमन पर रोक जारी है। 
--------------- 
इन नंबरों पर लें मदद  
उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी लॉकडाउन के दौरान मदद के लिए टोल फ्री  नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। 
--------------------------- 

Post a Comment

0 Comments