आगरिया विकास सेवा समिति ने किया सहयोग
राजसमन्द :आमेट:महेन्द्र वैष्णव :कोरोना 19 के चलते हुए महामारी के बचाव के लिए बनाया गया कोरोना सेंटर में सहयोग के लिए विकास सेवा समिति आगरिया के द्वारा पहल करते हुए आज कोरन्टीन सेंटर पर बाहर से आए हुए सभी व्यक्तियों को आगरिया राउमावि विद्यालय मे क्वॉरेंटाइन पर रखा गया है
उनके खाने-पीने की व्यवस्था के लिए आगरिया विकास सेवा समिति द्वारा खाद्य सामग्री पीईईओ सुमन प्रकाश पालीवाल व ग्राम सचिव नंदलाल ,उपसरपंच हरिओम सिंह राठौड़, सदिक मोहम्मद को समिति के अध्य्क्ष शम्भू सिंह चौहान के सानिध्य में खाद्य सामग्री दी गई जिसमें गोपी लाल कुमावत, देवी लाल कुमावत , जुगल किशोर वर्मा , पारसमल सुथार , महेंद्र वैष्णव , पवन वैष्णव सदस्य एवं कोरन्टीन सेंटर कर्मचारी उपस्थित थे।।
राजसमन्द :आमेट:महेन्द्र वैष्णव :कोरोना 19 के चलते हुए महामारी के बचाव के लिए बनाया गया कोरोना सेंटर में सहयोग के लिए विकास सेवा समिति आगरिया के द्वारा पहल करते हुए आज कोरन्टीन सेंटर पर बाहर से आए हुए सभी व्यक्तियों को आगरिया राउमावि विद्यालय मे क्वॉरेंटाइन पर रखा गया है
उनके खाने-पीने की व्यवस्था के लिए आगरिया विकास सेवा समिति द्वारा खाद्य सामग्री पीईईओ सुमन प्रकाश पालीवाल व ग्राम सचिव नंदलाल ,उपसरपंच हरिओम सिंह राठौड़, सदिक मोहम्मद को समिति के अध्य्क्ष शम्भू सिंह चौहान के सानिध्य में खाद्य सामग्री दी गई जिसमें गोपी लाल कुमावत, देवी लाल कुमावत , जुगल किशोर वर्मा , पारसमल सुथार , महेंद्र वैष्णव , पवन वैष्णव सदस्य एवं कोरन्टीन सेंटर कर्मचारी उपस्थित थे।।
Please like and share Ajeybharat.com
0 Comments