जनपद की सीमा के भीतर जिला प्रशासन की ओर से बसों का परिचालन शुरू

जनपद की सीमा के भीतर जिला प्रशासन की ओर से बसों का परिचालन शुरू

विवेक श्रीवास्तव:चंदौली । कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश मे 25 मार्च से लॉकडाउन किया गया। संक्रमण के पांव पसारने के कारण सबसे अधिक संक्रमित इलाकों को रेड जोन में और इसी प्रकार कम संक्रमित क्षेत्र को ऑरेंज जोन में रखा गया हैवही जहाँ कोरोना संक्रमण के एक भी मामले नहीं आये उसे ग्रीन जोन में रखा गया है I

चंदौली जिले में भी लॉकडाउन में अधिकारियों ने लोगों को राहत देना शुरू कर दिया है। जनपद की सीमा के भीतर जिला प्रशासन की ओर से बसों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में जनपद के भीतर बसों का परिचलन भी शुरू कर दिया है सैयदराजा और चकिया जाने के लिय चंदौली डिपो को दो बसें काशी डिपो से पीडीडीयू नगर स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर सुबह सात बजे पहुंचीं I बस के चालक सह्न्बाज़ खान ने बताया कि बसों में 60 सवारी बैठने की क्षमता है लेकिन सिर्फ 25 सवारी ही बैठाई जाएंगी बुधवार को सैयदराजा और चकिया जाने के लिए दो बसें पीडीडीयू नगर स्थित रोडवेज खड़ी रही। लेकिन यात्रियों के नहीं आने से बसें गंतव्य के लिए रवाना नहीं हुई।यदि शाम पांच बजे तक सवारी नही मिलेगी तो बसे चकिया और सैयदराजा के लिए रवाना हो जाएगी।

Post a Comment

0 Comments