चूरू शहर में नगर परिषद की सफ़ाई व्यवस्था से नाराज हुए विधायक राजेन्द्र राठौड़


कौशल शर्मा, चूरू
चूरू- शहर की सफाई व्यवस्था पर बोले विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष, कहा नगर परिषद सफाई व्यवस्था पर दे ध्यान, मोहल्लों में गन्दगी से आमजन हो रहे है परेशान, नए-नए बयान देने की बजाय मूल काम करें
नगर परिषद के सभापति व अधिशाषी अभियंता पर साधा निशाना,

शहर में सफ़ाई व्यवस्था से नाराज हुए विधायक राजेन्द्र राठौड़ । शहर में सफाई व्यवस्था के हाल देखकर उपनेता प्रतिपक्ष ने नगर परिषद की व्यवस्थाओं पर व्यंग्य करते हुए सुधार की बात कही है। राठौड़ ने कहा की नगर परिषद के सभापति व अधिशाषी अभियंता नए-नए बयान बाजी करने की बजाय मूल काम की तरफ ध्यान देंवे । शहर भर में आम रास्तो व गलियों में सफाई व्यवस्था से जनता हो रही है परेशान ।

बाईट- राजेन्द्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष, विधानसभा।


Post a Comment

0 Comments