सकुशल हैं 'रावण' का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी, निधन की झूठी खबर हो रही वायरल


दूरदर्शन के मशहूर पौराणिक सीरियल 'रामायण' में रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी को लेकर उनके निधन की खबर आईं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनको श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो गया था। अब खबर है कि उनके निधन को लेकर अफवाह उड़ाई गई। अरविंद त्रिवेदी के निधन की अफवाह के बारे में उनके भतीजे ने खुलासा किया है।

रविवार को सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाह उड़ने लगी कि रामानंद सागर के 'रामायण' सीरियल में रावण का किरदार करने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी का निधन हो गया है। इसके बाद उनके भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी इस अफवाह को विराम लगाया। कौस्तुभ त्रिवेदी ने ट्विटर पर बताया कि अरविंद त्रिवेदी पूरी तरह से ठीक हैं। साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स से झूठी खबर ना फैसले की अपील की। 

कौस्तुभ त्रिवेदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रिय सर्वजन, मेरे चाचा अरविंद त्रिवेदी लंकेश पूरी तरह ठीक हैं और सुरक्षित हैं। अनुरोध है कि फर्जी खबरें फैलाना बंद करें और कृपया उनके सकुशल होने की खबर फैलाएं। धन्यवाद।' कौस्तुभ त्रिवेदी से पहले खुद अरविंद त्रिवेदी ने एक ट्वीट कर 'श्रीकृष्ण' सीरियल में कृष्ण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सर्वदमन बनर्जी का ट्विटर पर आने पर स्वागत किया।

Please like and share Ajeybharat.com






Post a Comment

0 Comments