कोरोना वोरियस के सम्मान में कक्षा आठ की छात्रा रिषिता वैष्णव ने बनाई पेंटिंग

कोरोना वोरियस के सम्मान में  रिषिता वैष्णव ने बनाई पेंटिंग

राजसमन्द :आमेट :महेन्द्र वैष्णव :स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल आमेट में कक्षा आठ में अध्ययनरत सरदारगढ़ निवासी  बालिका रिषिता वैष्णव ने वैश्विक महामारी कोरोना आपदा को नियंत्रित करने में कॉरोना वॉरियर्स के रुप में दिन-रात सेवा के रुप में कार्य कर रहे सभी कर्मवीर योध्दा मेडिकल डॉक्टर्स,नर्सिंग स्टाफ, सुरक्षा कर्मी, शिक्षक,सफाई कर्मचारियों के लिए पेटिंग बनाकर उन्हें सलामी देकर सम्मान करने का रंगीन चित्र बनाकर प्रेषित किया।

रिषिता ने बताया की  लॉक डाउन के चलते घर से ही कोरोना वोरियर्स को पेंटिंग बनाकर सम्मान देने की प्रेरणा मेरे पिता मुकेश वैष्णव से मिली है।

फ़ोटो:आमेट कोरोना वोरियर्स के सम्मान में बनाई पेंटिंग का प्रदर्शन करती बालिका रिषिता वैष्णव

Post a Comment

0 Comments