ईकलाई व पुष्प वर्षा कर कोरोना फाइटर्स सफाई कर्मचारियो का किया सम्मान
राजसमन्द आमेट उपखंड के ग्राम पंचायत आगरिया में कोरोना वायरस संकरण के बचाव के लिए सफाई व पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है विकास सेवा समिति द्वारा सोश्यल (फिजिकल) डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विकास सेवा समिति ने ग्राम पंचायत के सफाईकर्मी हिम्मत हरिजन, प्रकाश हरिजन सिद्धार्थ हरिजन ,ओमप्रकाश हरिजन, को इकलाई उढ़ाकर और पुष्पवर्षा की।
इस अवसर पर उपसरपंच हरिओमसिंह राठौड़, समिति अध्यक्ष शंभु सिंह चोहान पवन वैष्णव , महेंद्र वैष्णव , गोपीलाल कुमावत,पारस मल सुथार, जुगलकिशोर, राजुवर्मा उपस्थित थे।।
राजसमन्द आमेट उपखंड के ग्राम पंचायत आगरिया में कोरोना वायरस संकरण के बचाव के लिए सफाई व पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है विकास सेवा समिति द्वारा सोश्यल (फिजिकल) डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विकास सेवा समिति ने ग्राम पंचायत के सफाईकर्मी हिम्मत हरिजन, प्रकाश हरिजन सिद्धार्थ हरिजन ,ओमप्रकाश हरिजन, को इकलाई उढ़ाकर और पुष्पवर्षा की।
इस अवसर पर उपसरपंच हरिओमसिंह राठौड़, समिति अध्यक्ष शंभु सिंह चोहान पवन वैष्णव , महेंद्र वैष्णव , गोपीलाल कुमावत,पारस मल सुथार, जुगलकिशोर, राजुवर्मा उपस्थित थे।।
0 Comments