आईएपी ने किया ऑनलाइन फिजियो टैलेंट सर्च का आयोजन
गुरूग्राम:अजय वैष्णव:
पूरे भारतवर्ष में इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट हरियाणा ने ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें की भारत के हर कोने से 45 जज सभी प्रतिभागियों का आकलन करने के लिए मौजूद रहे । इसका मुख्य उद्देश्य फिजियोथेरेपिस्ट में करोना महामारी के चलते बढ़ते मानसिक तनाव को कम करना तथा फिजियोथैरेपिस्ट विद्यार्थियों के अंदर छुपी प्रतिभाओं को सामने लाना था जो कि अपने आप में अद्वितीय एवं सराहनीय कदम है ।
700 से ज्यादा प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी जीत हासिल की ! इसका उदघाटन डॉक्टर संजीव झा , डॉ रुचि वार्ष्णेय तथा डॉ उदय यादव (अध्यक्ष आईएपी हरियाणा) द्वारा किया गया । 4:00 बजे शाम को आईएपी के उपाध्यक्ष डॉ विनोद कौशिक ने आईएपी हरियाणा के पेज पर लाइव आकर परिणामों की घोषणा की आईएपी हरियाणा के अध्यक्ष डॉ उदय यादव ने बताया की इस प्रतियोगिता में कोई भेदभाव ना हो उसके लिए भारत के हर कोने से पैनलिस्ट को नियुक्त किया गया था ।
आज के इस महामारी के दौर में सरकार द्वारा सभी के लिए कुछ ना कुछ सहायता की घोषणा की जा रही है लेकिन फिजियोथैरेपिस्ट को हमेशा उपेक्षा ही झेलनी पड़ती है। ऐसे समय में अपने साथियों का मनोबल बनाए रखने के लिए तथा शारीरिक फिट रहने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । डॉक्टर उदय यादव ने बताया कि इसमें कविता प्रतियोगिता में जिसकी चेयर पर्सन डॉक्टर पूजा आनंद रही , इसमें हिमांशी अग्रोहा मेडिकल कॉलेज (हिसार) ने प्रथम स्थान तथा वाई के गर्ग (मानव रचना कॉलेज) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ऐसे ही फिटनेस प्रतियोगिता में जिसमें डॉ शिखा केडिया (असम ), डॉक्टर जसविंदर (कोटा) और डॉक्टर देवेंद्र राठी ने बताया कि डॉक्टर सचिन अरोड़ा 315 स्किपिंग 2 मिनट में पूरे कर प्रतियोगिता जीती |
3 मिनट में 19 सूर्य नमस्कार करके प्रमिता प्रथम रही ।
डॉक्टर महेंद्र यादव (दुबई) ने 175 आप पुश अप करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऐसे ही सभी के चेहरों पर मुस्कुराहट लाने के लिए स्टैंड अप कॉमेडी प्रतियोगिता जिसमें डॉक्टर मनीष अरोड़ा (एस बी एस यूनिवर्सिटी) , डॉक्टर शीतल कालरा (दिल्ली) ने डॉ मलय विश्वास (ऋषिकेश) को प्रथम तथा अजय आनंद (पुणे) को द्वितीय स्थान पर विजय घोषित किया ऐसे ही एक प्रतियोगिता 50 वर्ष से अधिक आयु वाले फिजियोथेरेपिस्ट के लिए रखी गई थी जिसमें की डॉ दीपक कुमार कैप्री , डॉक्टर प्रदीप सरकार (पीजीआई चंडीगढ़) तथा राजेश पाल ने इस प्रतियोगिता में डॉ सोनाली स्नेह गुप्ता (कोलकाता) को प्रथम स्थान तथा डॉ शैलेंद्र अत्रे (बीके हॉस्पिटल , फरीदाबाद) को गायकी के लिए दूसरे स्थान पर रखा गया । ऐसे ही इसमें गायकी प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें डॉक्टर मीनल खन्ना (नोएडा) डॉ भावना वर्मा (पीजीआईएमएस रोहतक )नादिया मीर (जे एंड के) तथा डॉक्टर मनु गोयल (मौलाना अंबाला) ने मधुर गायक के रूप में साहिल बैल (यमुनानगर) को प्रथम तथा डॉ अंजना दयाल को द्वितीय स्थान पर रखा गया।
इसमें एक पोस्टर प्रतियोगिता भी रखी गई थी जिसमें 300 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें डॉक्टर मसरत शैफी (जे एंड के ) डॉक्टर धारा शर्मा (गुजरात) तथा स्नेहल पाटिल (महाराष्ट्र) ने सृष्टि गुप्ता (दिल्ली) प्रथम तथा रमसा जामिया हमदर्द को द्वितीय स्थान दिया गया । ऐसे ही अगली प्रतियोगिता माइम में डॉक्टर सुप्रिया (पांडिचेरी), डॉक्टर नीति प्रकाश (चंडीगढ़) डॉक्टर पवन अग्रवाल अग्रोहा कॉलेज तथा वी जननी (केरला ) ने एकमत होकर मलय विश्वास (ऋषिकेश) को प्रथम तथा अन्वेषण चक्रवर्ती (कोलकाता) से द्वितीय स्थान पर रखा गया । ऐसे ही डांस प्रतियोगिता में डॉ ऋषि राज (वेस्ट बंगाल) , डॉक्टर सरू बंसल , डॉ रुचिका गुप्ता , डॉक्टर एवी (नागालैंड) ने पायल चटर्जी (कोलकाता) को प्रथम स्थान तथा अदिति (जीजेयू, हिसार) को द्वितीय स्थान पर जीत हासिल की। यह एक अपने आप में अद्वितीय और रोमांचक प्रतियोगिता जिसमें की लॉक डाउन समय में सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
डॉ विनोद कौशिक ने बताया की इसमें आईएपी वुमन सेल हरियाणा की ऑर्डिनेटर डॉ नीति खुराना , आई पी हरियाणा के डॉक्टर शरद गोयल , डॉ कपिल मागो , हिमांशु शेखर (संयुक्त सचिव) डॉक्टर देवेंद्र राठी , डॉ सुधा राय, प्रियंका शेरावत, डाक्टर राकेश यादव , डॉ सोनू पूनिया , डॉक्टर संदीप अरोड़ा सभी ने बेहद मेहनत की जिसके चलते यह प्रतियोगिता संभव हो पाई है । आईएपी हरियाणा अध्यक्ष डॉ उदय यादव ने केंद्र सरकार तथा श्री मनोहर लाल खट्टर जी से यह विनती करती है कि फिजियोथैरेपिस्ट को ज्यादा देर तक मरीजों के साथ एक्स्पोज़र रहता है , उन्हें पीपी किट , मास्क व 50 लाख का बीमा तथा फिजियोथैरेपिस्ट को किराया माफी के रूप में राहत पैकेज दिया जाए जिससे कि वह अपनी जीविका कमा सकें आर उनकी जीवन की रक्षा हो सके ।
गुरूग्राम:अजय वैष्णव:
पूरे भारतवर्ष में इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट हरियाणा ने ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें की भारत के हर कोने से 45 जज सभी प्रतिभागियों का आकलन करने के लिए मौजूद रहे । इसका मुख्य उद्देश्य फिजियोथेरेपिस्ट में करोना महामारी के चलते बढ़ते मानसिक तनाव को कम करना तथा फिजियोथैरेपिस्ट विद्यार्थियों के अंदर छुपी प्रतिभाओं को सामने लाना था जो कि अपने आप में अद्वितीय एवं सराहनीय कदम है ।
700 से ज्यादा प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी जीत हासिल की ! इसका उदघाटन डॉक्टर संजीव झा , डॉ रुचि वार्ष्णेय तथा डॉ उदय यादव (अध्यक्ष आईएपी हरियाणा) द्वारा किया गया । 4:00 बजे शाम को आईएपी के उपाध्यक्ष डॉ विनोद कौशिक ने आईएपी हरियाणा के पेज पर लाइव आकर परिणामों की घोषणा की आईएपी हरियाणा के अध्यक्ष डॉ उदय यादव ने बताया की इस प्रतियोगिता में कोई भेदभाव ना हो उसके लिए भारत के हर कोने से पैनलिस्ट को नियुक्त किया गया था ।
आज के इस महामारी के दौर में सरकार द्वारा सभी के लिए कुछ ना कुछ सहायता की घोषणा की जा रही है लेकिन फिजियोथैरेपिस्ट को हमेशा उपेक्षा ही झेलनी पड़ती है। ऐसे समय में अपने साथियों का मनोबल बनाए रखने के लिए तथा शारीरिक फिट रहने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । डॉक्टर उदय यादव ने बताया कि इसमें कविता प्रतियोगिता में जिसकी चेयर पर्सन डॉक्टर पूजा आनंद रही , इसमें हिमांशी अग्रोहा मेडिकल कॉलेज (हिसार) ने प्रथम स्थान तथा वाई के गर्ग (मानव रचना कॉलेज) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ऐसे ही फिटनेस प्रतियोगिता में जिसमें डॉ शिखा केडिया (असम ), डॉक्टर जसविंदर (कोटा) और डॉक्टर देवेंद्र राठी ने बताया कि डॉक्टर सचिन अरोड़ा 315 स्किपिंग 2 मिनट में पूरे कर प्रतियोगिता जीती |
3 मिनट में 19 सूर्य नमस्कार करके प्रमिता प्रथम रही ।
डॉक्टर महेंद्र यादव (दुबई) ने 175 आप पुश अप करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऐसे ही सभी के चेहरों पर मुस्कुराहट लाने के लिए स्टैंड अप कॉमेडी प्रतियोगिता जिसमें डॉक्टर मनीष अरोड़ा (एस बी एस यूनिवर्सिटी) , डॉक्टर शीतल कालरा (दिल्ली) ने डॉ मलय विश्वास (ऋषिकेश) को प्रथम तथा अजय आनंद (पुणे) को द्वितीय स्थान पर विजय घोषित किया ऐसे ही एक प्रतियोगिता 50 वर्ष से अधिक आयु वाले फिजियोथेरेपिस्ट के लिए रखी गई थी जिसमें की डॉ दीपक कुमार कैप्री , डॉक्टर प्रदीप सरकार (पीजीआई चंडीगढ़) तथा राजेश पाल ने इस प्रतियोगिता में डॉ सोनाली स्नेह गुप्ता (कोलकाता) को प्रथम स्थान तथा डॉ शैलेंद्र अत्रे (बीके हॉस्पिटल , फरीदाबाद) को गायकी के लिए दूसरे स्थान पर रखा गया । ऐसे ही इसमें गायकी प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें डॉक्टर मीनल खन्ना (नोएडा) डॉ भावना वर्मा (पीजीआईएमएस रोहतक )नादिया मीर (जे एंड के) तथा डॉक्टर मनु गोयल (मौलाना अंबाला) ने मधुर गायक के रूप में साहिल बैल (यमुनानगर) को प्रथम तथा डॉ अंजना दयाल को द्वितीय स्थान पर रखा गया।
इसमें एक पोस्टर प्रतियोगिता भी रखी गई थी जिसमें 300 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें डॉक्टर मसरत शैफी (जे एंड के ) डॉक्टर धारा शर्मा (गुजरात) तथा स्नेहल पाटिल (महाराष्ट्र) ने सृष्टि गुप्ता (दिल्ली) प्रथम तथा रमसा जामिया हमदर्द को द्वितीय स्थान दिया गया । ऐसे ही अगली प्रतियोगिता माइम में डॉक्टर सुप्रिया (पांडिचेरी), डॉक्टर नीति प्रकाश (चंडीगढ़) डॉक्टर पवन अग्रवाल अग्रोहा कॉलेज तथा वी जननी (केरला ) ने एकमत होकर मलय विश्वास (ऋषिकेश) को प्रथम तथा अन्वेषण चक्रवर्ती (कोलकाता) से द्वितीय स्थान पर रखा गया । ऐसे ही डांस प्रतियोगिता में डॉ ऋषि राज (वेस्ट बंगाल) , डॉक्टर सरू बंसल , डॉ रुचिका गुप्ता , डॉक्टर एवी (नागालैंड) ने पायल चटर्जी (कोलकाता) को प्रथम स्थान तथा अदिति (जीजेयू, हिसार) को द्वितीय स्थान पर जीत हासिल की। यह एक अपने आप में अद्वितीय और रोमांचक प्रतियोगिता जिसमें की लॉक डाउन समय में सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
डॉ विनोद कौशिक ने बताया की इसमें आईएपी वुमन सेल हरियाणा की ऑर्डिनेटर डॉ नीति खुराना , आई पी हरियाणा के डॉक्टर शरद गोयल , डॉ कपिल मागो , हिमांशु शेखर (संयुक्त सचिव) डॉक्टर देवेंद्र राठी , डॉ सुधा राय, प्रियंका शेरावत, डाक्टर राकेश यादव , डॉ सोनू पूनिया , डॉक्टर संदीप अरोड़ा सभी ने बेहद मेहनत की जिसके चलते यह प्रतियोगिता संभव हो पाई है । आईएपी हरियाणा अध्यक्ष डॉ उदय यादव ने केंद्र सरकार तथा श्री मनोहर लाल खट्टर जी से यह विनती करती है कि फिजियोथैरेपिस्ट को ज्यादा देर तक मरीजों के साथ एक्स्पोज़र रहता है , उन्हें पीपी किट , मास्क व 50 लाख का बीमा तथा फिजियोथैरेपिस्ट को किराया माफी के रूप में राहत पैकेज दिया जाए जिससे कि वह अपनी जीविका कमा सकें आर उनकी जीवन की रक्षा हो सके ।
0 Comments