लॉकडाउन: 
डीसी ने लिया शहर का जायजा, तहसील रसोई में पंहुच कार्यरत टीम को दी शाबाशी 
सभी का यहीं प्रयास रेवाड़ी में कोई भूखा न सोए- बोले डीसी यशेन्द्र सिंह 

फोटो कैप्शन : लॉक डाउन में अधिकारियों के साथ शहर का जायजा लेते हुए उपायुक्त यशेन्द्र सिंह, साथ में एडीसी राहुल हुडडा एवं अन्य अधिकारी। 
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 
उपायुक्त यशेन्द्र सिहं ने सोमवार को अधिकारियों के साथ शहर के कई स्थानों पर पंहुचकर लॉक डाउन का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी शहर का जायजा लेते हुए सरकुलर रोड से तहसील कार्यालय में जरूरतमंदों के लिए खाना बनाने के लिए बनाई रसोई में पंहुचे और वहां कार्य कर रहे वॉलनटियर्स, कर्मचारियों और अधिकारियों को शाबाशी दी। 
उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान रेवाड़ी को अभी तक कोरोना मुक्त रखने के भरपूर सहयोग किया है।  उपायुक्त ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पैदा हुई कठिन परिस्थितियों में जरूरतमंदों तक भोजन तैयार कर पंहुचाना चुनौतीपूर्ण कार्य है। शहर  की लगभग तीन दर्जन से अधिक समाज सेवी संस्थाओं, रेडक्रास सहित अन्य लोगों के सहयोग से प्रयास रहा है कि रेवाड़ी में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। अभी तक हम कोरोना मुक्त भी हैं और रेवाड़ी में प्रत्येक जरूरतमंद तक भोजन पंहुचाने में भी सफल रहे हैं। यह टीम वर्क और सेवा भावना की बदौलत हुआ है। उम्मीद है कि आगे भी हम टीम के रूप में लॉकडाउन की अवधि के दौरान इसी तरह जरूरतमंद की मदद करते रहेंगे। 
उपायुक्त ने कहा कि तहसील में चल रही रसोई से लगभग दस हजार भोजन के पैकेट प्रतिदिन जरूरतमंदो तक पंहुचाएं जा रहे हैं, इसी तरह सामाजिक सस्थाओं  द्वारा इससे भी ज्यादा लगभग 15 से 20 हजार भोजन के पैकेट प्रतिदिन जरूरतमंदों तक पंहुचाएं जा रहे हैं। उपायुक्त ने भोजन के लिए दानदाताओं, भोजन तैयार कर रही टीम,  पैकिंग व वितरण का कार्य कर रहे सभी के प्रयासों की प्रशंसा की। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव, एसडीएम बावल रविंद्र कुमार, डीआरओ विजय यादव, ईओ नप डॉ विजय पाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 
--------------------- 

Post a Comment

0 Comments