गरीबों की सेवा से बडा कोई धर्म नही- अन्नु शर्मा, नायब तहसीलदार खेतडी

गरीबों की सेवा से बडा कोई धर्म नही- अन्नु शर्मा 

शिमला (अभिमन्यू पाराशर) वैश्विक कोरोना महामारी के बाद से समाज का हर तबका जरूरतमंदो की सेवा व सहयोग के लिए हाथ बढाने मे कसर नही छोड रहा। ग्राम शिमला निवासी झुन्झुनू जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राव ईश्वर सिंह ने नई पहल की है। सिहं ने अपने पिता स्व. किशोरीलाल पहलवान की मृत्यु पर खर्च करने की बजाय 310 गरीब परिवारों को खेतडी नायब तहसीलदार अन्नु शर्मा व मुनेश शर्मा की मोजूदगी मे सोशल डिस्टेंन्स की पूर्ण रूप से पालना करते हुये शुक्रवार 8 मई को  31 क्विंटल आटे के 310 बैग शिमला मे निज निवास पर जरूरतमन्द लोंगो को वितरित किये। इस अवशर पर नायब तहसीलदार अन्नु शर्मा ने कहा कि गरीबो की सेवा से बडा कोई धर्म नही है। इस समय देश मे लोकडाउन चल रहा है। ऐसे मे भामशाहों की आवश्यकता भी है। राव ईश्वर सिहं ने इस प्रकार की पहल कर अनुकरणीय कार्य किया है। इनसे अन्य लोंगो को भी प्रेरणा लेकर ऐसे कार्य करने चाहिए। तथा शेष 20 क्विंटल आटे के बैग उदयपुरवाटी मे 11 मई सोमवार को प्रशासन की मोजूदगी मे वितरित किये जायेंगे। सोशल डिस्टेंस की पालना मे गोले बनाकर आटे के बैग वितरित किये गये।

Post a Comment

0 Comments