आचार्य आनन्दवल्लभ गोस्वामी के मुखारविंद से ऑनलाइन बहेगी श्रीबाँकेबिहारीजी की लीलाकथा

आचार्य आनन्दवल्लभ गोस्वामी सुनाएंगे ऑनलाइन श्रीबाँकेबिहारीजी की लीलाकथा

वृन्दावन। कोरोना आपदाकाल में लॉक डाउन के चलते सभी मंदिर देवालय बन्द चल रहे हैं। ऐसे में ठाकुर श्रीबाँकेबिहारीजी महाराज के भक्तों की विशेष अभिलाषा पर सेवायत आचार्य सुविख्यात कथाव्यास गोस्वामी आनन्दवल्लभजी महाराज श्रीधाम वृन्दावन से यू ट्यूब और फेसबुक पर श्रीबांकेबिहारी लीलामृतम कथा ऑन लाईन लाइव सुनायेंगे।
कथा का प्रसारण 7 मई से प्रतिदिन साय 3 से 5 किया जायेगा।

कथा को अनेक देशों के भगवद्प्रेमी भक्त जन अपने अपने घरों में रहकर यू ट्यूब और फेसबुक के माध्यम से सुनकर श्रीबाँकेबिहारीजी महाराज की कथा मंदाकिनी में अवगाहन कर सकेंगे।

महाराज जी के फेसबुक और यूट्यूब का लिंक दिया जा रहा है इस पर सब्सक्राइब करे
https://www.facebook.com/anandvallabh.goswami.5

https://www.youtube.com/channel/UCemf14OZ-8yvdRlAqnA8bTA





Please like and share Ajeybharat.com






Post a Comment

0 Comments