कोशीथल कोरोनटाइन सेंटर मै अवैध गैस रिफिल जारी.. अनहोनी का जिम्मेदार कौन ? कब.. कहा देखना चाहेंगे
जयंतीलाल कोशीथल की स्पेशल रिपोर्ट
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा तहसील के कोशीथल कोरोनटाइन सेंटर पर प्रवासी नागरिकों को सरकार की गाइड लाइन अनुसार रखने की व्यवस्था की गई l सेंटर पर पिछले कई दिनों से कार मै घरेलू अवैध गैस अवैध रूप से रिफिल का गोरखधंधा फल-फूल रहा है. इसके अटैच मै प्रवासी नागरिकों को कोरोनटाइन किया गया है।
भीषण गर्मी मै अगर कोई दुर्गटना हो जाये तो जिम्मेदार कौन होगा। एक तरफ सरकार प्रवासी नागरिकों को महा मारी कोविड -19 से बचाव हेतु हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन कोशीथल मै कोरोनटाइन सेंटर पर कार मै घरेलू गैस भरी जा रही है दिन के उजाले मै सरकारी कर्मचारी की नाक के निचे ऐसा गोरख धंधा चल रहा है।
जानकार मूकदर्शक बन रहे है या उनकी मिलीभगत से ये सब हो रहा है
सबूत के तहत अवैध घरेलू गैस भरी जा रही कार का फोटो
0 Comments