महाराष्ट्र से चंदौली ऑटो रिक्सा चालक के साथ पंहुचा कोरोना वायरस

महाराष्ट्र से चंदौली ऑटो रिक्सा चालक के साथ पंहुचा कोरोना 

जिले में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव

विवेक श्रीवास्तव:चंदौली- उत्तर प्रदेश का एकमात्र जिला चंदौली भी कोरोना संक्रमण की जद से दूर नहीं रह पाया। बुधवार की देर रात कोरोना मरीज के पाजिटिव होने की पुष्टि होने से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। पूरे गांव को हाटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। घरों से निकलने पर पूर्णतः पाबंदी लगा दी गई है।

साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। इस बात की पुष्टि करते हुए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय तहसील अंतर्गत बबुरी थाना क्षेत्र के ग्राम मैनुद्दीनपुर में मुंबई से 11 मई को ऑटो रिक्शा से चार लोग आए थे। उनके लौटने के बाद उसी दिन सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है।

इसके सम्पर्क में आए व्यक्तियों की ट्रैकिंग कराई जा रही है। इस संबंध में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके सिंह ने बताया कि अवधेश सिंह की कल रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद सबसे पहले तो यह सवाल उठता है कि अन्य राज्यों से होकर चंदौली तक यह कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति कैसे आ गया.क्या किसी राज्य के बार्डर पर इसकी किसी प्रकार की जांच नहीं की गई थी । यह कई चेक पोस्टों से होकर यहां तक पहुंचा है तो सवाल खड़ा होता है कि कहीं ना कहीं अन्य जगहों पर ऐसी लापरवाही हुई है जिसके कारण कोरोनावायरस आज चंदौली में भी आ गया है ।

सभी गांव वासियों की थर्मल स्कैनिंग और गांव को सैनिटाइज कराया जाएगा। राशन, दूध, फल, सब्जी, दवाई और जरूरत के सामान घर-घर उपलब्ध कराए जाएंगे। पूरे गांव को हॉटस्पॉट घोषित करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी गई है। मरीज के सम्पर्क में आये लोगों की पहचान कराई जा रही है ताकि चिन्हित कर सभी की जांच कराई जा सके ।

Post a Comment

0 Comments