ऑनलाइन फोटो कॉन्टेस्ट की विजेता बनी- वंशीका सोमानी

ऑनलाइन फोटो कॉन्टेस्ट की विजेता बनी- वंशीका सोमानी

बीकानेर:जयंतीलाल कोशीथल:


बीकानेर Kids Modeling में पहले भी कही खिताब जीत बीकानेर की नन्हीं सी बेटी वंशिका सोमानी ने एक वार फिर इंडिया लिटिल फैशन हंटर इंफीनिति टेक ओवर के द्वारा आयोजित ऑनलाइन किड्स मॉडलिंग फोटो कांटेस्ट में विजेता रही है।

इस प्रतियोगिता के डायरेक्टर अनूप चौधरी ने बताया कि यह इंडिया का सबसे बड़ा फोटो कांटेस्ट है इसमें जो बच्चे विजेता रहे हैं उनको बड़े मंच पर फैशन शो करवाकर आकर्षक इनाम के साथ सम्मानित किया जाएगा।
इस फोटो कांटेस्ट प्रतियोगिता में पूरे भारत से लगभग 2000 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें बीकानेर की बेटी वंशिका सोमानी आठवें स्थान पर रही है।

बीकानेर की 8 वर्ष की वंशिका डांस, मॉडलिंग के साथ अभी 3rd क्लास में पढ़ाई भी कर रही है। वंशिका ने अपनी इस जीत का श्रेय विजय गोयल, राकेश स्वामी, अजय खत्री के साथ सभी शहर वासियों व अपने परिजनों को दिया।
बाल प्रतिभा वंशिका ने बताया कि "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, और बेटी को आगे बढ़ाओ" इस उद्देश्य से मेरे दादा गजानंद सोमानी व दादी तारादेवी सोमानी के साथ पापा कपिल सोमानी हमेशा से मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा ओर साथ देते रहे है।

 इस छोटी सी उम्र में पढ़ाई के साथ डांस और मॉडलिंग के क्षेत्र में वंशिका की प्रतिभा को निखारने में उनकी मां सारिका सोमानी हमेशा अपनी बेटी का साथ दे रहे है।

Please like and share Ajeybharat.com






Post a Comment

0 Comments