अधिकारियों को भी मास्क पहनना होगा और सोशल डिस्टेंसिगं का पालन करना अनिवार्य है


अजय कुमार विद्यार्थी: भरतपुर/डीग: लॉक डाउन के तीसरे चरण में कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी रोक के लिए उप जिला कलेक्टर सुमन देवी ने अधीनस्थ अधिकारियों को कस्बे में सरकार द्वारा जारी की गई छूट के दौरान  मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिगं  की सख्ती से पालना कराने के निर्देश प्रदान किये। उपजिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी ने पुलिस अधिकारियों व अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का उल्लघंन करने वाले व्यापारियों एवं मास्क ना लगाने वालों सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और कराने  वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही व सरकार द्वारा जारी गाइड. लाइन के अनुसार जुर्माना करने के निर्देश दिये।

डीग में कुछ लोगों द्वारा लोक डाउन के नियमों का उल्लंघन कर खुलेआम तंबाकू उत्पादों का विक्रय करने पर  थाना अधिकारी गणपत लाल ने दो व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया ।
सरकारी उचित मूल्य की दुकानो पर अनाज लेने आए लोगों की भारी भीड़ के बिना मास्क व सोशल डिस्टेंस नही बनाए रखने पर उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी ने कार्रवाई कराते हुए पुराने बस स्टैंड पर पुलिस भेज कर सोशल डिस्टेंस की पालना कराई व लोगों को मास्क लगाकर रखने की कड़ी हिदायत दी

 डीग कृषि उपज मंडी में  फसल बेचने आए किसानों व  पल्लेदारों द्वारा मास्क ना लगाने पर 47 लोगों पर मंडी प्रशासन रोहित शर्मा ने सौ , सौ रुपए जुर्माना कर वसूल किया I  रोहित शर्मा ने बताया कि बार-बार कहने के बावजूद भी व्यापारी   किसानों और पल्लेदारों  से मास्क लगाने के लिए नहीं कहते हैं उन्होने कहा कि भविष्य में भी कोई व्यक्ति मंडी परिसर में बिना मास्क के पाया गया तो यह कार्रवाई  मंडी प्रशासन करता रहेगा ।

  कोरोना वाइरस संक्रमण से बचाव के लिए लुपिन संस्था द्वारा जागरूकता रथ को  उप जिला कलेक्टर कार्यालय से उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी ने हरी झंडी दिखाकर
रवाना किया ।

 उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी ने बताया कि यह रथ उपखंड क्षेत्र में सभी 37 पंचायतों के प्रत्येक गाँव में जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगो जागरूक करेगा ।




Post a Comment

0 Comments