लोक डाउन मै काला बाजार गरम ? कहा. कैसे देखना चाहेंगे ?

लोक डाउन मै काला बाजार गरम  ?  कहा. कैसे देखना चाहेंगे  l

जयंतीलाल कोशीथल :राजसमंद:

राजसमंद मै डाउन के तीसरे चरण कि 17 मई तक घोषणा होने के बाद सरकार द्वारा मालवाहक वाहनो को छुट दिगई लेकीन कई माल वाहक वाहन द्वारा गलत कायदा उठाया जा रहा हैं जो तीसरे चरण में कोरोना बिमारी को न्योता दे सकता है। मामला आमेट नगर का है जो व्यापारी मालवाहक वाहन की आड़ में नगर में गेहुं बेच संक्रमण फैलाने का काम कर रहें हैं।

 नगर में दो तीन दिन से हॉट स्पॉट बन चुके निम्बाहेडा के नजदीक निकुम्भ से ट्रक में गेहु लाकर बेचा जा रहा है जो सरकार द्वारा सख्त मनाई है। मामले की गंभीरता लेते एसडीएम संजय गोरा कहा है भविष्य में अगर मालवाहक वाहन में कोई भी सामग्री लाकर रिटेल बेची जाती हैं तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Please like and share Ajeybharat.com






Post a Comment

0 Comments