महेन्द्रगढ़ : प्रमोद बेवल
पशु चिकित्सालय महेन्द्रगढ़ के पशु चिकित्सक अनिल जांगड़ा की अध्यक्षता में वीएलडीए बाबूलाल
यादव, नेतराम, मोनू व राजबीर ने स्थानीय श्री गोपाल गौशाला में गौवंश को गलघोटू व मुंहखुर रोग से
बचाव के लिए टीकाकरण किया ।
यादव, नेतराम, मोनू व राजबीर ने स्थानीय श्री गोपाल गौशाला में गौवंश को गलघोटू व मुंहखुर रोग से
बचाव के लिए टीकाकरण किया ।
गौशाला के प्रधान राकेश सैनी ने बताया कि गौशाला के मुख्य द्वार के साथ लगते श्रीहनुमानजी के धाम
पर हवन किया गया । उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह अमावस्या व पूर्णिमा को प्रातःकाल शुद्ध
मंत्रोच्चरण के साथ हवन-यज्ञ किया जाएगा । शुक्रवार को राजन शर्मा ने मंत्रोच्चरण के साथ हवन
सम्पन्न करवाया । उन्होंने पशु चिकित्सालय से पहुंची टीम का आभार जताया ।
पर हवन किया गया । उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह अमावस्या व पूर्णिमा को प्रातःकाल शुद्ध
मंत्रोच्चरण के साथ हवन-यज्ञ किया जाएगा । शुक्रवार को राजन शर्मा ने मंत्रोच्चरण के साथ हवन
सम्पन्न करवाया । उन्होंने पशु चिकित्सालय से पहुंची टीम का आभार जताया ।
इस अवसर पर ओमप्रकाश टांक , गिरीश कनोडिया, प्रवीण दिवान, सुरेश खोरीवाल, गोविंद चावला,
पवन भारद्वाज, पवन खोरीवाला, सुनीता मक्कड़, गौसेवक प्रमोद बेवल, पवन जिंदल, जसमेर सिंह
चौधरी, संदीप यादव, राजबीर शर्मा व हर्षित खोरीवाल आदि उपस्थित थे।
चौधरी, संदीप यादव, राजबीर शर्मा व हर्षित खोरीवाल आदि उपस्थित थे।
0 Comments