सीआईए नूंह ने काबू किए दो ईनामी बदमाश

धनेश विद्यार्थी, नूंह। 

फोटो 1: पुलिस की गिरफत दोनों बदमाश। 
एसपी नूंह के आदेश पर दो ईनामी बदमाशों को काबू करने के लिए सीआईए नूंह ने जाल बिछाया, जिसमें दोनों अपराधी फंस गए। पुलिस प्रवक्ता ने दोनों बदमाशों को काबू कर लिए जाने की पुष्टि की है। 3 मई को सहायक उप निरीक्षक सीआईए दो नूंह के नेतृत्व में गठित टीम ने नूंह-होडल रोड पर बड़ी नहर के पुल और बीबीपुर के पास मौका पाकर छापामारी करके दो ईनामी बदमाशों को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के संग काबू किया। 
प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को इनकी पहचान हनीफ पुत्र आमीन निवासी रीठड थाना पिनगवां, जिला नूंह और जाहुल पुत्र उमेद निवासी अलावलपुर थाना सदर नूंह के तौर पर हुई। इनकी जामा तलाशी के दौरान हनीफ के कब्जे से 315 बोर का नाजायज देशी कट्टा और जाहुल के कब्जे से 2 अवैध जिंदा राउंड मिले। ये दोनों कोरोना महामारी के दौरान लाँकडाऊन में बिना मास्क घर से बाहर निकलकर और अपने कब्जा में अवैध हथियार व नाजायज जिन्दा रौंद रखकर सरकारी आदेश और कानून की अवहेलना की। इनके खिलाफ सहायक उप निरीक्षक देवेन्द्र सीआईए नूंह की शिकायत पर थाना सदर नूंह में शस्त्र अधिनियम एवं विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों बदमाशों को आज अदालत में पेश किया गया, जिनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 
---------------------- 

Post a Comment

0 Comments