लाॅक डाउन में पानी को तरसती किशोरपुरा की ढाणियों की आवाज सरकार ने नहीं सुनी तो गांव के भामाशाह बनै संकट मोचक शुरु किये टैंकर ।
गुढ़ा गोडजी, अंजना चौधरी। एक और जहां शासन प्रशासन कोरोना महामारी में किसी भी संकट से निपटने और जरूरतमंदों को हर संभव सहायता पहुंचाने की बात कर रहा हैं । वही किशोरपुरा गांव की ढाणियां पूरे लॉक डाउन में पानी की समस्या से जूझती रही । पर किसी भी जनप्रतिनिधि एवं सरकार के नुमांइदे ने एक नही सुनी। मंगलवार को अखबार में पानी की समस्या का समाचार प्रकाशित हुआ तो भले ही शासन प्रशासन स्थिति का जायजा लेने नहीं पहुंचा हो पर पी एच डी विभाग के अधिकारी समस्या को स्वीकार करते हुए समाधान करने के आश्वासन फोन पर लगातार दे रहे है । खबर के प्रकाशित होने के बाद गांव के प्रमुख लोग तत्परता दिखाते हुए सीधे पेयजल से त्रस्त ढाणियों में पहुंचे । जहां इनकी सुध लेते हुए भामशाहो ने आगे आकर तुरंत सात टैंकर शुरू करवा दिए हैं । अब किशोरपुरा की ढाणियों की प्यास भुजाने के लिए देवनारायण डुंगरी पर बनी दो टँकीयो में पानी पहूच गया है । यह भामाशाह आए आगे जे.पी खटाणा दो टैकर, मोहनलाल सैनी दो टैंकर, एक टैंकर सुरेश मीणा किशोरपुरा,एक-एक टैंकर महेंद्र खटाना, जीतू मिटावा इस प्रकार कुल सात टैंकर रोज इस टंकी में डाले जाएंगे । इससे पानी की समस्या काफी हद तक ठीक हो जाएगी । वहीं सुरेश मीणा ने PHED विभाग के अधिकारियों से मौके पर बात की जिन्होंने सात दिवस के अन्दर चार ट्यूबवेलो की गहराई,पाॅच दिन मे टैंकर चलाने और आगामी समय में तीन नई बौरींग तथा एक किलोमीटर भैरुॅनगर में भारी जी आई पाईप लाइन और गाँव ढहर मे जर्जर पाइप लाइन की जगह नई डालने का प्रपोजल बनाकर उच्च अधिकारी यों को भिजवाया गया है । यह टैंकर गाँव की देवनारायण डूॅगरी वाली टंकी मे शिव कुमार के टैकर से डाले रहे है, जिससे सभी ढाणियो मे होगी सप्लाई ।
इनका कहना है-डीटीएच मशीन मंगवाई जा रही है जो सात रोज के अंदर ट्यूबैलो को गहरा करने का काम शुरू कर देगी । इसके साथ ही पांच सात रोज में विभागीय प्रक्रिया पूरी करके पानी के टैंकर शुरू कर दिए जाएंगे:- सुमित चौधरी एईएन अतिरिक्त चार्ज पी एच डी उदयपुरवाटी ।
इनका कहना है- तीन नई बोरिंग खुदाने,नई पाइप लाइन का एस्टीमेंट गाव ढाणियो का बनाकर भिजवा दिया गया है :- सकिल मौहम्मद जेइएन पोंख पी एच डी उदयपुरवाटी ।
0 Comments