जिला रेवाड़ी में गेहूं-सरसों खरीद कार्य जारी

रेवाड़ी फोटो : अनाज की तुलाई करते श्रमिक। 
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 
जिले के खरीद केन्द्रों पर गेहूं और सरसों फसल खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बुधवार को बताया कि जिला रेवाड़ी में बुधवार को देर शाम तक खरीद एजेंसी हैफेड व वेयर हाऊस द्वारा 600 एमटी गेंहू व 3033.33 एमटी सरसों की खरीद की गई जबकि मंगलवार तक इस जिले में गेंहू की 35320 एमटी तथा सरसों की 54567.395 एमटी खरीदी गई थी। 
उपायुक्त ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग को मेनटेन करने के लिए जिला के सभी खरीद केंद्रों में दो शिफ्ट में फसल की खरीद हो रही है। सरसों की खरीद के लिए 12 केंद्र व गेहूं की खरीद के लिए 10 केंद्र बनाए गए हैं। सभी मंडियों व खरीद केंद्र पर आने वाले किसानों के के हाथ सैनिटाइज किया जा रहे हैं और थर्मल स्केनिंग भी की जा रही है।  
---------------- 

Post a Comment

0 Comments