रींगस तेल चोरी मामला- SHO व HM सस्पेंड, CO हुआ एपीओ
जयपुर सीकर जिले के रींगस थाना इलाके में नेशनल हाईवे पर तेल चोरी के खेल में पुलिस की मिलीभगत सामने आने के बाद रींगस थाना प्रभारी और एचएम को सस्पेंड कर दिया गया है वहीं रींगस सीओ बलराम मीणा को एपीओ किया गया है।
नेशनल हाइवे-52 पर बावड़ी के पास बने बालाजी ढाबे पर लम्बे समय से तेल चोरी हो रहा था। बताया जा रहा है कि इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को भी थी। 10 मई दोपहर करीब दो बजे ढाबे मालिक ने ग्लाइंडर की मदद से एचपी के टैंकर से तेल चोरी करने की कोशिश की। इस दौरान आग लग गई। आग की लपटों की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। आग कैबिन तक पहुंची तो खलासी और चालक भी उसकी चपेट में आ गए।
खलासी की भी मौत हो गई। सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और उसने तेल चोरी के सबूत मिटाने शुरू कर दिए। पुलिस ने जले हुए पेड़ की टहनियां,मिटटी, टाइलें हटा दी और टैंकर को ढाबे के बाहर खड़ा कर दिया। जले हुए स्थान पर नई मिटटी डाल कर पानी डलवाकर गाड़ियां चलवा दी गई।
*मुकदमा दर्ज करने में भी हुआ खेल*
रींगस पुलिस ने घटना की रात को 11 बजकर 25 मिनट पर केस दर्ज किया। एचएम की तरफ से केस दर्ज होना चाहिए लेकिन उन्होंने अन्य व्यक्ति यादराम यादव के नाम से केस दर्ज किया।
*ऐसे खुली पुलिस की पोल*
तेल टैंकर में आग के दौरान कुछ लोग घटना का वीडियो भी बना रहे थे। यह विडियो दूसरे दिन सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए। जब मामला आईजी एस सिंगाथीर तक पहुंचा तो उन्होंने जांच गोविंदगढ़ सीओ संदीप सारस्वत को दी। उनकी जांच में इस पूरी घटना की कलई खुल गई। जांच के दौरान तेल का टैंकर, डीजल चोरी का पम्प सैट और जली हुई टाइलें बरामद हुई। इसके बाद सीओ, थाना प्रभारी और एचएम के खिलाफ एक्शन लिया गया।अभी जांच में यह सामने नहीं आया है कि पुलिस का इस मामले में कितना कमीशन था।
0 Comments