आज हमारी गांव ब्राह्मणों की ढाणी के प्रबुद्ध नागरिकों व युवा साथियों ने गांव के प्रत्येक घर व कुवों से एकत्रित 64किवंटल गेहूं श्रीमती अभिलाषा जी पूनिया(एसडीएम सूरजगढ़)को गांव के मंदिर में बुला कर जरूरत मंदो के लिए सौंपा,इस अवसर पर chirawa पुलिस उप अधीक्षक श्री रघुवीर प्रसाद शर्मा व गांव के प्रबुद्ध नागरिक व युवा साथी उपस्थित थे।आप सभी को इस कार्य के लिए तहे दिल से धन्यवाद।जय हिन्द जय भारत।।
ब्राहमणो की ढाणी (देवरोड) किसानो दिया अनाज
समस्त ग्रामीणो ने मिलकर दिए 64 क्विंटल गेंहु
ग्रामीणो ने एसडीएम अभिलाषा पूनियां को सौपे गेंहु
डीवाईएसपी रधुवीर प्रसाद शर्मा मौक पर रहे मौजुद
तहसीलदार सतीश राव, नीरज कुमारी भी रहे मौजुद
बावलिया बाबा का मंदिर है ढाणी में वहां पर हुआ ये कार्यक्रम
किसी ने सच ही कहाँ है सहयोग करने का जज्बा होना आवश्यक है फिर
ब्राहमणो की ढाणी के नाम से विख्यात ढाणी के दानवीर ग्रामवासी किसानों ने वो कर दिखाया जो बड़े से बड़े कस्बेवासी भी नही कर सके । सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्र के गाँव ब्राहमणो की ढाणी (देवरोड) के ग्रामवासियों ने कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉक डाउन के मध्यनजर जरुरतमंदो को दिया अद्भुत काबिले तारीफ सहयोग । सम्पूर्ण ग्रामवासी युवाओं, किसानों एवं बुजुर्गों ने गरीबों तथा जरूरमंदो के लिये अपने खुद के हिस्से में से 64 क्विंटल गेंहु अनाज उपखंड अधिकारी सूरजगढ़ को सौपा । बुधवार को ब्राहमणो की ढाणी के प्रबुद्ध नागरिक व युवा साथीयो ने सरकार की एडवाजरी का पूर्ण पालन करते हुए गाँव के ही विख्यात पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा मंदिर में सहयोग कार्यक्रम रखा गया । जिसमे चिड़ावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर प्रशाद शर्मा, सूरजगढ़ एसडीएम अभिलाष पूनिया, नायब तहसीलदार सतीश राव व नायब तहसीलदार नीरज कुमारी की उपस्थिति में गाँव के प्रबुद्ध नागरिको ने एसडीएम अभिलाष पूनिया को 64 क्विंटल गेंहु अनाज सौपा। जिसे सूरजगढ़ क्षेत्र में कोरोना से प्रभावित लोगो के सहयोग में काम लिया जायेगा । एसडीएम ने गाँव के इस सहयोग कार्य की प्रसंशा की तथा अन्य लोगो को इससे सहयोग कार्य से प्रेरणा लेकर सहयोग करने हेतु की अपील । एसडीएम पूनिया ने समस्त ग्रामवासियों का आभार जताते हुए बताया की क्षेत्र में किसी भी जरूतमंद को भूखा नही सोने दिया जायेगा । सरकार के साथ साथ भामाशाहो व किसानों का भी सहयोग जरूरतमंदों के साथ है ।
ब्राहमणो की ढाणी (देवरोड) किसानो दिया अनाज
समस्त ग्रामीणो ने मिलकर दिए 64 क्विंटल गेंहु
ग्रामीणो ने एसडीएम अभिलाषा पूनियां को सौपे गेंहु
डीवाईएसपी रधुवीर प्रसाद शर्मा मौक पर रहे मौजुद
तहसीलदार सतीश राव, नीरज कुमारी भी रहे मौजुद
बावलिया बाबा का मंदिर है ढाणी में वहां पर हुआ ये कार्यक्रम
किसी ने सच ही कहाँ है सहयोग करने का जज्बा होना आवश्यक है फिर
ब्राहमणो की ढाणी के नाम से विख्यात ढाणी के दानवीर ग्रामवासी किसानों ने वो कर दिखाया जो बड़े से बड़े कस्बेवासी भी नही कर सके । सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्र के गाँव ब्राहमणो की ढाणी (देवरोड) के ग्रामवासियों ने कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉक डाउन के मध्यनजर जरुरतमंदो को दिया अद्भुत काबिले तारीफ सहयोग । सम्पूर्ण ग्रामवासी युवाओं, किसानों एवं बुजुर्गों ने गरीबों तथा जरूरमंदो के लिये अपने खुद के हिस्से में से 64 क्विंटल गेंहु अनाज उपखंड अधिकारी सूरजगढ़ को सौपा । बुधवार को ब्राहमणो की ढाणी के प्रबुद्ध नागरिक व युवा साथीयो ने सरकार की एडवाजरी का पूर्ण पालन करते हुए गाँव के ही विख्यात पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा मंदिर में सहयोग कार्यक्रम रखा गया । जिसमे चिड़ावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर प्रशाद शर्मा, सूरजगढ़ एसडीएम अभिलाष पूनिया, नायब तहसीलदार सतीश राव व नायब तहसीलदार नीरज कुमारी की उपस्थिति में गाँव के प्रबुद्ध नागरिको ने एसडीएम अभिलाष पूनिया को 64 क्विंटल गेंहु अनाज सौपा। जिसे सूरजगढ़ क्षेत्र में कोरोना से प्रभावित लोगो के सहयोग में काम लिया जायेगा । एसडीएम ने गाँव के इस सहयोग कार्य की प्रसंशा की तथा अन्य लोगो को इससे सहयोग कार्य से प्रेरणा लेकर सहयोग करने हेतु की अपील । एसडीएम पूनिया ने समस्त ग्रामवासियों का आभार जताते हुए बताया की क्षेत्र में किसी भी जरूतमंद को भूखा नही सोने दिया जायेगा । सरकार के साथ साथ भामाशाहो व किसानों का भी सहयोग जरूरतमंदों के साथ है ।
0 Comments