कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर से मारपीट करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

अजय कुमार विद्यार्थी: डीग / भरतपुर :डीग के राजकीय चिकित्सालय में कोरोना स्क्रीनिंग ड्यूटी करते वक्त डॉक्टर गजेंद्र पाल सिंह को थप्पड़ मारने के आरोपी  अजीत सिंह पुत्र विमल सिंह उम्र 30 साल निवासी रूंधिया मोहल्ला डीग को गिरफ्तार कर लिया ।

डीग कोतवाल गणपत लाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस डीग  के राजकीय चिकित्सालय में कोरोना स्क्रीनिंग ड्यूटी करने वाले डॉक्टर गजेंद्र पाल सिंह को अजित सिंह ने चिकित्सालय के गेट के पास राजकाज में बाधा डालते हुए थप्पड़ मार दिया था ।

और गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की की थी I
इस संबंध में  कोतवाली में डॉक्टर गजेंद्र पाल सिंह ने मामला दर्ज कराया था I
घटना के पश्चात अस्पताल के समस्त चिकित्सकों ने घटना का विरोध करते हुए चिकित्सा कर्मियों को ड्यूटी के दौरान सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की ।

डॉक्टर मान सिंह के अनुसार डॉक्टर गजेंद्र पाल सिंह रीड की हड्डी में फैक्चर होने के बाद भी टेलर ब्रास के सहारे ड्यूटी देकर कोरोना से लड़ रहे हैं ताकि लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके।

 अपनी जान हथेली पर रखकर कोरोना संक्रमित लोगों की जांच कर चिकित्सा कार्य में जुटे कोरोना वारिर्यस के साथ आए दिन  हो रही बदतमीजी मारपीट हमले आदि घटनाओं के विरोध में डीग में आज राजकीय चिकित्सकों ने  आई एम ए के आह्वान पर डीग में चिकित्सकों ने  काली पट्टी बांधकर व काले कपड़े पहन कर  अपनी ड्यूटी के दौरान ब्लैक फ्राईडे दिवस मनाते हुऐ विरोध दर्ज कराया ।

Post a Comment

0 Comments