भरतपुर:अजय कुमार विद्यार्थी:
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते राजस्थान सरकार द्वारा देशव्यापी लॉक डाउन के कारण राज्य व देश के विभिन राज्यों में फंसे श्रमिकों ,प्रवासियों एवं राजस्थान राज्य के विभिन्न जिलों में फँसे श्रमिकों ,प्रवासियों को स्वास्थ्य मानकों की पालना सुनिश्चित करते हुए उनके निवास स्थान तक पहुंचाने के लिये गये निर्णय के बाद
डीग उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी के निर्देशन में चैक पोस्ट व कैम्प स्थल व मेडीकल जॉच की व्यवस्था के साथ राजस्थान में प्रवेश के लिये वैकल्पिक मार्ग सील कर अन्य
व्यापक तैयारियां की गई हैं।बाहर से आने वाला व्यक्ति कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे इसके लिए
डीग स्थित महिला सखी संगठन , समाजसेवी एवं भामाशाहों द्वारा
प्रवासी श्रमिकों की भोजन पानी की व्यवस्था के लिये तैयार रहने को कहा गया है।।
उपजिला कलेक्टर सुमन देवी डीग की सीमा में उत्तर प्रदेश से श्रमिकों , प्रवासियों व अन्य आने जाने वाले लोगो पर पैनी नजर रखे हुए है ।
शुक्रवार को बहरोड से कुछ श्रमिक प्रवासी रेलवे ट्रैक से पैदल चलकर डीग होते हुऐ बरेली जा रहे हैं जिस उप जिला कलेक्टर सुमन देवी ने पुलिस द्वारा इन लोगों को डीग रेलवे स्टेशन पर रुकवा मेडीकल जाँच कराई गई । व मोनिका जैन ने अपने सखी संगठन के साथ डीग रेलवे स्टेशन पहुंचकर तीस श्रमिक प्रवासी व्यक्तियों को सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुऐ मास्क वितरण कर खाना खिलाया । बाद में उप जिला कलेक्टर सुमन देवी के निर्देश पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनीष शर्मा ने प्रवासी श्रमिकों को बॉर्डर तक पहुंचाने के लिए वाहन उपलब्ध कराये
महिला सखी संगठन द्वारा डीग उप जिला कलेक्टर सुमन देवी के निर्देश पर
राजस्व विभाग पहुंचकर कार्यपालक मजिस्ट्रेट सोहन सिंह नरूका को विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अनुराग शर्मा को पटवार घर में भूअभिलेख निरीक्षक विजय गुप्ता को रेलवे स्टेशन , पुलिस आर एस सी सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को उपलब्ध कराने के लिए मास्क प्रदान किये । इस दौरान
पंकज मोहिनी गोयल शशि गोयल आशा सेठी शशि देवी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थी ।
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते राजस्थान सरकार द्वारा देशव्यापी लॉक डाउन के कारण राज्य व देश के विभिन राज्यों में फंसे श्रमिकों ,प्रवासियों एवं राजस्थान राज्य के विभिन्न जिलों में फँसे श्रमिकों ,प्रवासियों को स्वास्थ्य मानकों की पालना सुनिश्चित करते हुए उनके निवास स्थान तक पहुंचाने के लिये गये निर्णय के बाद
डीग उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी के निर्देशन में चैक पोस्ट व कैम्प स्थल व मेडीकल जॉच की व्यवस्था के साथ राजस्थान में प्रवेश के लिये वैकल्पिक मार्ग सील कर अन्य
व्यापक तैयारियां की गई हैं।बाहर से आने वाला व्यक्ति कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे इसके लिए
डीग स्थित महिला सखी संगठन , समाजसेवी एवं भामाशाहों द्वारा
प्रवासी श्रमिकों की भोजन पानी की व्यवस्था के लिये तैयार रहने को कहा गया है।।
उपजिला कलेक्टर सुमन देवी डीग की सीमा में उत्तर प्रदेश से श्रमिकों , प्रवासियों व अन्य आने जाने वाले लोगो पर पैनी नजर रखे हुए है ।
शुक्रवार को बहरोड से कुछ श्रमिक प्रवासी रेलवे ट्रैक से पैदल चलकर डीग होते हुऐ बरेली जा रहे हैं जिस उप जिला कलेक्टर सुमन देवी ने पुलिस द्वारा इन लोगों को डीग रेलवे स्टेशन पर रुकवा मेडीकल जाँच कराई गई । व मोनिका जैन ने अपने सखी संगठन के साथ डीग रेलवे स्टेशन पहुंचकर तीस श्रमिक प्रवासी व्यक्तियों को सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुऐ मास्क वितरण कर खाना खिलाया । बाद में उप जिला कलेक्टर सुमन देवी के निर्देश पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनीष शर्मा ने प्रवासी श्रमिकों को बॉर्डर तक पहुंचाने के लिए वाहन उपलब्ध कराये
महिला सखी संगठन द्वारा डीग उप जिला कलेक्टर सुमन देवी के निर्देश पर
राजस्व विभाग पहुंचकर कार्यपालक मजिस्ट्रेट सोहन सिंह नरूका को विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अनुराग शर्मा को पटवार घर में भूअभिलेख निरीक्षक विजय गुप्ता को रेलवे स्टेशन , पुलिस आर एस सी सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को उपलब्ध कराने के लिए मास्क प्रदान किये । इस दौरान
पंकज मोहिनी गोयल शशि गोयल आशा सेठी शशि देवी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थी ।
0 Comments