प्रवासी नागरिकों की बढ़ोतरी होने की वजह से सेंटर की पोल खुली

जयंतीलाल कोशीथल :भीलवाड़ा :कोशीथल में अचानक प्रवासी नागरिकों की बढ़ोतरी  होने की वजह से सेंटर की पोल खुली 

ग्राम पंचायत के सक्रिय नहीं होने की वजह से
 ग्राम वासियोंके द्वारा  ग्राम रक्षक टीम का गठन किया गया
उसमें लोकेंद्र सिंह. किशन सिंह जयंती लाल. रामनिवास.  मोहम्मद शरीफ. शिवजी उदय लाल.  शक्ति सिंह. ओम.सद्दाम. मुकेश.  नंदकिशोर. अनिल.  कपिल. प्रहलाद सिंह.  को टीम मैं सदस्य बनाया गया

टीम के द्वारा प्रशासन के सहयोग से पूरे गांव को पहली बार लोक डाउन  करवाया गया वह सुबह 8:00 से 11:00 बजे तक चालू रखने का समय दिया गया..टीम द्वारा
 स्कूल के अंदर तुरंत कोरोना सेंटर चालू करवाया गया
सेंटर से शिकायत आने पर टीम ने वहां पहुंचकर जानकारी ली वहां पानी की व्यवस्था भोजन की व्यवस्था सही रूप से सुचारू नहीं होने की वजह से

टीम के द्वारा कोरोना सेंटर के सदस्य की मीटिंग ली गई उसमें  सरपंच. सेंटर प्रभारी - सरोज मैडम. सारे बीएलओ वह सेंटर स्टाफ की मीटिंग लेकर पाबंद किया कि दोबारा ऐसी प्रॉब्लम नहीं आनी चाहिए..सेंटर पर  प्रवासी को प्रॉपर सुविधा नही मिल रही. सभी के घर से खाना मांग्या जा रहा. पंचायत व विद्यालय स्टाप के बीच कोर्डिने सान नहीं होने से सेंटर पर समस्या बढती जा रही. चिकित्सा प्रभारी की बिना जाँच /परामर्श के सेंटर स्टाप घर भेज रहे  l

कोशीथल corona फाइटर टीम मैनेजमेंट ने बताया की जरुरत होने पर  तीन /चार corontize सेंटर हेतु रिजर्व किया गया l गांव वालो ने लापरवाही करने वाले कर्मचारी पर कार्यवाही की मांग की l
ग्राम रक्षक दल के द्वारा ग्राम वासियों को जागरूक किया जा रहा है और जिसको डॉक्टर के द्वारा होम क्वॉरेंटाइन के लिए बोला गया उनको टीम के द्वारा घर पर रहने के लिए  आग्रह किया जा रहा है

अगर वह नगर में ऐसे ही घूमते पाए जाते हैं तो उनको वहां कोराना सेंटर भेजा जा रहा है
ग्राम रक्षक दल कौ आज डिप्टी साहब व समाज सेवक राजा बना का भी मार्गदर्शन मिला
ग्राम रक्षक दल हर समय किसी भी कंडीशन में ग्राम वासियों के सहयोग हेतु हर समय   तैयार रहने की अपील की  l

Post a Comment

0 Comments