झांझोत के लाडला का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया दिल्ली में हुआ चयन ।
झुंझुनूं ( रमेश रामावत ) चिड़ावा उपखंड में ग्रामपंचायत गिड़ानीय के कस्बे झांझोत का लाडला रोहित गोठवाल का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया दिल्ली में सामान्य वर्ग पर हुआ चयन । बतादे की रोहित गोठवाल स्केल वन कानून अधिकारी है । यूनियन बैंक ऑफ इंडिया दिल्ली में सामान्य वर्ग में चयन होने पर संगीत गोठवाल युवा नेता के नेतृत्व में स्वागत व सम्मान किया गया । इस मौके पर रामेश्वर लाल पटवारी, रामचंदर कप्तान, रामनिवास, रामप्रसाद टेलर, रामवतार, सूबेदार दुगाराम, सुरेश राजस्थान पुलिस व सत्यवीर, सुरेंद्र आदि लोग मौजूद रहे । रोहित गोठवाल अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता रामवतार गोठवाल व माता विमला देवी को दिया है ।
झुंझुनूं ( रमेश रामावत ) चिड़ावा उपखंड में ग्रामपंचायत गिड़ानीय के कस्बे झांझोत का लाडला रोहित गोठवाल का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया दिल्ली में सामान्य वर्ग पर हुआ चयन । बतादे की रोहित गोठवाल स्केल वन कानून अधिकारी है । यूनियन बैंक ऑफ इंडिया दिल्ली में सामान्य वर्ग में चयन होने पर संगीत गोठवाल युवा नेता के नेतृत्व में स्वागत व सम्मान किया गया । इस मौके पर रामेश्वर लाल पटवारी, रामचंदर कप्तान, रामनिवास, रामप्रसाद टेलर, रामवतार, सूबेदार दुगाराम, सुरेश राजस्थान पुलिस व सत्यवीर, सुरेंद्र आदि लोग मौजूद रहे । रोहित गोठवाल अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता रामवतार गोठवाल व माता विमला देवी को दिया है ।
0 Comments