बाड़े में लगी भीषण आग दो लाख से ज्यादा के चारा व लकड़िया जलकर हुई खाख
राजसमन्द: आमेट: महेन्द्र वैष्णव : आमेट उपखंड क्षेत्र के रावो का खेड़ा मैं अचानक भीषण आग लगने से 5 बाड़ों को चपेट में लिया दो लाख से ज्यादा के चारा व लकड़िया जलकर हुई राख ग्रामीणों की सूचना पर नगर पालिका आमेट दमकल पुलिस प्रशासन सहित सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
सरपंच दिनेश वैष्णव ने बताया कि अचानक आग लगने से शंकरलाल पिता धन्ना लाल कुमावत व डालूराम पिता धन्ना लाल कुमावत व मोहन लाल पिता भगवान लाल कुमावत रामलाल पिता भगवान लाल कुमावत घासीराम पिता गंगाराम कुमावत के बाड़ों को भी आग ने अपने चपेट में लिया जिससे उनके बाड़े में बंधी सभी की भैंस गाय को पुलिस चौकी सप्ताह सहित सुरक्षित निकाला गया ग्रामीणों द्वारा पानी के टैंकर बाल्टिया मटका आदि से आग बुझाने में सहयोग रहा मौके पर पहुंचे नगरपालिका दमकल ड्राइवर नरेंद्र सिंह चुंडावत जमादार चमन सिंह हेल्पर नरेंद्र सिंह चौहान अजय सचिव लखपतसिह उपसरपंच कुंदन कुमावत पटवारी दुर्गा लाल मीणा सरदारगढ़ पुलिस चौकी से कृष्ण कुमार हंसराज करण सिंह पहुंचे मौके पर
राजसमन्द: आमेट: महेन्द्र वैष्णव : आमेट उपखंड क्षेत्र के रावो का खेड़ा मैं अचानक भीषण आग लगने से 5 बाड़ों को चपेट में लिया दो लाख से ज्यादा के चारा व लकड़िया जलकर हुई राख ग्रामीणों की सूचना पर नगर पालिका आमेट दमकल पुलिस प्रशासन सहित सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
सरपंच दिनेश वैष्णव ने बताया कि अचानक आग लगने से शंकरलाल पिता धन्ना लाल कुमावत व डालूराम पिता धन्ना लाल कुमावत व मोहन लाल पिता भगवान लाल कुमावत रामलाल पिता भगवान लाल कुमावत घासीराम पिता गंगाराम कुमावत के बाड़ों को भी आग ने अपने चपेट में लिया जिससे उनके बाड़े में बंधी सभी की भैंस गाय को पुलिस चौकी सप्ताह सहित सुरक्षित निकाला गया ग्रामीणों द्वारा पानी के टैंकर बाल्टिया मटका आदि से आग बुझाने में सहयोग रहा मौके पर पहुंचे नगरपालिका दमकल ड्राइवर नरेंद्र सिंह चुंडावत जमादार चमन सिंह हेल्पर नरेंद्र सिंह चौहान अजय सचिव लखपतसिह उपसरपंच कुंदन कुमावत पटवारी दुर्गा लाल मीणा सरदारगढ़ पुलिस चौकी से कृष्ण कुमार हंसराज करण सिंह पहुंचे मौके पर
0 Comments