जन्मदिवस पर कोरोना वायरस महामारी से देश को बचाने की कामना
राजसमंद:महेंद्र वैष्णव:
मनीष शर्मा कुवारिया जय खजुरिया श्याम एसोसिएट्स कुवारिया के मालिक व रिपोर्टर नरेंद्र शर्मा खण्डेल ने अपने जन्मदिन के पावन अवसर पर देश में फैल रही कोरोना वायरस जैसी महामारी से देश को बचाने की कामना करते हुए प्रभु के आगे अरदास लगाई इस दौरान युवाओं ने अपने विचारों के माध्यम से संदेश देते हुए कहां की इस समय देश कोरोना जैसी महामारी से जुझ रहा है इस समय हम सब को एक होकर देश महामारी से लड़ना होगा एवं देश की रक्षा मैं लगे कोरोनावायरस का समान एवं सपोर्ट करना चाहिए एवं सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखना चाहिए सभी राज्य सरकार के निर्देशों की काम ना करें जय खजुरिया श्याम एसोसिएट्स कुंवारिया के मालिक रिपोर्टर नरेंद्र शर्मा ने युवाओं को जन्मदिन की बधाई देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की व स्वस्थ कुशल मंगल लंबी आयु की प्रभु से कामना की ।
Please like and share Ajeybharat.com
राजसमंद:महेंद्र वैष्णव:
मनीष शर्मा कुवारिया जय खजुरिया श्याम एसोसिएट्स कुवारिया के मालिक व रिपोर्टर नरेंद्र शर्मा खण्डेल ने अपने जन्मदिन के पावन अवसर पर देश में फैल रही कोरोना वायरस जैसी महामारी से देश को बचाने की कामना करते हुए प्रभु के आगे अरदास लगाई इस दौरान युवाओं ने अपने विचारों के माध्यम से संदेश देते हुए कहां की इस समय देश कोरोना जैसी महामारी से जुझ रहा है इस समय हम सब को एक होकर देश महामारी से लड़ना होगा एवं देश की रक्षा मैं लगे कोरोनावायरस का समान एवं सपोर्ट करना चाहिए एवं सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखना चाहिए सभी राज्य सरकार के निर्देशों की काम ना करें जय खजुरिया श्याम एसोसिएट्स कुंवारिया के मालिक रिपोर्टर नरेंद्र शर्मा ने युवाओं को जन्मदिन की बधाई देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की व स्वस्थ कुशल मंगल लंबी आयु की प्रभु से कामना की ।
Please like and share Ajeybharat.com
0 Comments