जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने पीडीडीयू नगर के भोगवारे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने पीडीडीयू नगर के भोगवारे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया।

उत्तर प्रदेश: चंदौली: विवेक श्रीवास्तव:
चंदौली- कोरोना वायरस को लेकर आज जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने पीडीडीयू नगर के भोगवारे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर चिकित्सक अधिकारियों से मरीजों में दिये जा रहे स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है, ताकि ऐसी किसी भी संक्रामक बीमारी के संदिग्ध मामलों की लगातार निगरानी की जा सके।

उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त सीएचसी व पीएचसी अस्पतालों में ऐसे मरीजों के रख-रखाव के लिए आवश्यक दवाओं के साथ सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर सक्रिय रहे।

जिलाधिकारी ने वार्ड रूम, दवा कक्ष,शौचालय, जनरल वार्ड एवं परिसर को साफ़ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी स्तर पर नही होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने लाइट न रहने पर जनरेटर की ब्यवस्था रखने के सख्त चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के बाद आस-पास के लोगों को घर में रहने की सलाह दी। कोरोना महामारी के लक्षणों के बारे में बताया।

Please like and share Ajeybharat.com





Post a Comment

0 Comments