-आर डी एफ के संयोजन में पुलिस व सामाजिक संस्थाओं की अनोखी पहल
-विभिन्न आर डब्लू ए पदाधिकारी सेक्टर 56 पुलिस टीम के साथ लॉक डाउन में पब्लिक डीलिंग की दिक्कतों का अनुभव लिया ।
-थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने करवाया पुलिस कर्मियों की कठिनाइयां और चुनौतियां से रूबरू
गुरुग्राम: इस दौरान कई लोग बिना मास्क के बेवजह घूमते नजर आए। आर डब्लू ए ने पुलिस संग अपने निवासियों को समझाया जबकि उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने सख्त चेतावनी दी।
सबने एक स्वर में कहा कि पुलिस की ड्यूटी बहुत कठिन और चुनौतियों भरी है । हर उल्लंघन करने वाला यातो अजीब बहाने बना रहा था या फिर उल्टे पुलिस पर दबाब बना रहा था । पुलिस की भूमिका सराहनीय थी।
सभी आर डब्लू ए ने पोलिस का सहयोग करने का और सभी रेसीडेंट्स को अधिक जागरूक करने का संकल्प लिया। उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सेक्टर 57 में कुछ मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं।
गुरुग्राम में कोरोना की स्थिति देखते हुए लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाया जाएगा और उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कानूनन मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बहुत अपील और प्यार से समझा लिया।अब किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा । - सुमित कुमार थानाध्यक्ष
इस अवसर पर आर डी एफ सलेरवा के उप प्रधान अमर जिंदल, हारमनी होम्स के सचिव ऑरो जी, जयपाल सिंह, जूनी कोहली, सुशान्त लोक 3, ए ब्लॉक आर डब्लू ए, जी ब्लॉक आर डब्लू ए, सेक्टर 56 आर डब्लू ए के पदाधिकारी में पुलिस के साथ लगभग 2 घंटे तक खड़े होकर पुलिस की पब्लिक2 डीलिंग और चुनौतियों को समझा।सभी ने पुलिस टीम को हर संभव मदद व सहयोग का भरोसा दिया व पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और पूरी पुलिस फ़ोर्स के लिए आभार प्रकट किया।
ये पुलिस की अनोखी पहल थी, हमने पुलिस की कठिनाइयों और चुनौतियों को व्यवहारिक देखा, हर कानून तोड़ने वाला या तो पुलिस से उल्टा बोलता है या रौब जमाने की कोशिश करता है। पढ़े लिखे लोग अधिक बड़ी चुनौती हैं बल्कि कम पढ़े लिखे लोग कानून का बेहतर पालन कर रहे हैं। सभी क्षेत्रीय आर डब्लू ए अधिकारियों से अपील है कि वे अपने रेसीडेंट्स को विशेष एडवाइजरी जारी करके पुलिस सहयोग की अपील करें। - मनीष शांडिल्य संयोजक - आर डी एफ
-विभिन्न आर डब्लू ए पदाधिकारी सेक्टर 56 पुलिस टीम के साथ लॉक डाउन में पब्लिक डीलिंग की दिक्कतों का अनुभव लिया ।
-थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने करवाया पुलिस कर्मियों की कठिनाइयां और चुनौतियां से रूबरू
गुरुग्राम: इस दौरान कई लोग बिना मास्क के बेवजह घूमते नजर आए। आर डब्लू ए ने पुलिस संग अपने निवासियों को समझाया जबकि उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने सख्त चेतावनी दी।
सबने एक स्वर में कहा कि पुलिस की ड्यूटी बहुत कठिन और चुनौतियों भरी है । हर उल्लंघन करने वाला यातो अजीब बहाने बना रहा था या फिर उल्टे पुलिस पर दबाब बना रहा था । पुलिस की भूमिका सराहनीय थी।
सभी आर डब्लू ए ने पोलिस का सहयोग करने का और सभी रेसीडेंट्स को अधिक जागरूक करने का संकल्प लिया। उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सेक्टर 57 में कुछ मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं।
गुरुग्राम में कोरोना की स्थिति देखते हुए लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाया जाएगा और उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कानूनन मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बहुत अपील और प्यार से समझा लिया।अब किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा । - सुमित कुमार थानाध्यक्ष
इस अवसर पर आर डी एफ सलेरवा के उप प्रधान अमर जिंदल, हारमनी होम्स के सचिव ऑरो जी, जयपाल सिंह, जूनी कोहली, सुशान्त लोक 3, ए ब्लॉक आर डब्लू ए, जी ब्लॉक आर डब्लू ए, सेक्टर 56 आर डब्लू ए के पदाधिकारी में पुलिस के साथ लगभग 2 घंटे तक खड़े होकर पुलिस की पब्लिक2 डीलिंग और चुनौतियों को समझा।सभी ने पुलिस टीम को हर संभव मदद व सहयोग का भरोसा दिया व पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और पूरी पुलिस फ़ोर्स के लिए आभार प्रकट किया।
ये पुलिस की अनोखी पहल थी, हमने पुलिस की कठिनाइयों और चुनौतियों को व्यवहारिक देखा, हर कानून तोड़ने वाला या तो पुलिस से उल्टा बोलता है या रौब जमाने की कोशिश करता है। पढ़े लिखे लोग अधिक बड़ी चुनौती हैं बल्कि कम पढ़े लिखे लोग कानून का बेहतर पालन कर रहे हैं। सभी क्षेत्रीय आर डब्लू ए अधिकारियों से अपील है कि वे अपने रेसीडेंट्स को विशेष एडवाइजरी जारी करके पुलिस सहयोग की अपील करें। - मनीष शांडिल्य संयोजक - आर डी एफ
Please like and share Ajeybharat.com
0 Comments