आगरिया में किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

आगरिया में किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

राजसमन्द:आमेट:महेन्द्र वैष्णव:  ग्राम पंचायत आगरिया मे कोविड-19 वैश्विक महामारी के अंतर्गत लगातार 40 दिनों से सैनिकों द्वारा जनता की सेवा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं ऐसे सेनिको का  बुधवार को विकास सेवा समिति के तत्वावधान मे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करतें हुए कोरोना महामारी मे हर समय तैयार आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य आगरिया चिकित्सा कर्मी महेश कुमावत,लाल सिंह चुण्डावत, विमला नायर,पुष्पा शर्मा,रेखा मीणा, रजिया बानो,समुद्र गुप्त,दिनेश सालवी, संगीता कंवर आदि कोरोना वारियर्स का इकलाई ओढ़ा व  पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर उप सरपंच हरिओम सिह राठौड़,जयदेव पारीक, शम्भुसिह, जुगलकिशोर वर्मा, पारसमल सुथार ,पवन दास,महेन्द्र वैष्णव,राजु वर्मा,ईशिका वैष्णव, मालविका पारीक, कमलेश पारीक, विष्णु वैष्णव,गोपी लाल कुमावत आदी   उपस्थित थे।

Please like and share Ajeybharat.com






Post a Comment

0 Comments