अवैध रूप से शराब बनाते गिरफ्तार किए राजसमंद पुलिस ने

राजसमन्द :आमेट :महेन्द्र वैष्णव:
कोरोना महामारी में लॉक डाउन के चलते राजसमंद पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर जिले भर में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ तहत आमेट पुलिस ने बडी कार्यवाही कर तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी मुकेश खटीक ने बताया पुलिस अधिक्षक भुवन भुषण यादव,एएसपी राजेश गुप्ता, डिप्टी नरपत सिंह के निर्देश पर  मुखबीर कि सुचना पर कार्यवाही करते लिकी ग्राम पचायत के भोजपी का खेड़ा दबिश देकर खेत पर बनाई जा रही अवैध हथकड शराब के वॉश को नष्ट कर नौ लीटर हथकड शराब जब्त कर तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया । जहां तीनो आरोपियो को आज न्यायालय में पेश किया गया। कार्यवाही को एएसआई निसार मोहम्मद, श्रवण लाल,हेड कांस्टेबल मदन लाल, अम्बालाल, दयाल सिंह, कास्टेबल विष्णु सिंह द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया। बताया इसी तरह क्षैत्र में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान जा रही रहेगा।

Please like and share Ajeybharat.com






Post a Comment

0 Comments