यूपी-बिहार नौबतपुर बॉर्डर पर जाम समाप्त कराने पहुँचे कमिश्नर और आईजी
विवेक श्रीवास्तव:सैयदराजा । उत्तर प्रदेश बिहार सीमा स्थित नौबतपुर बार्डर पर लगातार दो दिनों से लग रहे भीषण जाम की समस्याओं के बाबत निरीक्षण करने पहुचे वाराणसी कमिश्नर दीपक अग्रवाल ,आई जी विजय सिंह मीणा , चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व चन्दौली पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल सहित जिले के आलाधिकारी ने नौबतपुर के कर्मनाशा पुल स्थित चेकिंग प्वाइंट का निरिक्षण शनिवार को किया जहा लगभग तीन दिनों से लग रहे भीषण जाम की समस्याओं का निरीक्षण कर बिहार प्रान्त के साहाबाद डी आई जी पी कन्नड़ ,व जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी से विचार विमर्श किया ।
जाम को जल्द से जल्द छुड़ाने लिए तत्परता दिखाते हुए घंटो बातचीत की जहा बिहार में उत्तरी लेन पर अन्य प्रदेश से आने वाले श्रमिकों व मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्थाओं के साथ कैम्प लगाकर लोगो की जांच के लिए रूकना व कैम्प को लेन के किनारे लगाना ही जाम की मुख्य कारण माना जा रहा वही दूसरे लेन में ओवरलोड बालू लदे वाहनो को रुकना भी जाम लगना संभव है एक लेन की पूरी तरह से बीजी करने के कारण पूरब को जाने वाले सभी वाहनो को तीन दिनों से जाम की झाम झेल रहे राहगीरो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जहा इस जाम में आज सबसे ज्यादा परेशानी अन्य प्रांतों से घर जा रहे प्रवासियों को हो रही है जाम के तीन दिन में कई लोग भूखे प्यासे कई ट्रको व अन्य सवारियों गाड़ियों में फसे हुए है जाम की बात करे तो जहा पूरा देश कोरोना माहमारी से अभी छूटा भी नही की बिहार में बालू की सभी वाहन ओवरलोड होकर हाईवे पर फ़र्राटे भरना शुरू कर दी है
जिससे पूरे हाईवे पर डेहरी से लगायत दुर्गावती तक सभी ओवरलोड वाहन पूरे हॉइवे पर जाम की समस्या को पैदा करने की मुख्य कारण माना जा रहा है जहा आला अधिकारियों के दौरे व बातचीत के बाद जाम को छुड़ाने की क़वायद तेज हो गयी है जिलाधिकारी के निर्देश पर जहाँ सभी बिहार में फसे ओवरलोड वाहनो को जाम को छुड़ाने के लिए यूपी में छोड़ दिया गया है ताकि जाम की भीषण समस्या दूर हो सके वही कैम्प व बस के लिए बिहार में बैठाए जा रहे श्रमिको को रोड छोड़कर कैम्प लगाने की निर्देश दिया गया है आज रात तक संभवतः जाम की समस्या दूर होने की संभावना माना जा रहा है
विवेक श्रीवास्तव:सैयदराजा । उत्तर प्रदेश बिहार सीमा स्थित नौबतपुर बार्डर पर लगातार दो दिनों से लग रहे भीषण जाम की समस्याओं के बाबत निरीक्षण करने पहुचे वाराणसी कमिश्नर दीपक अग्रवाल ,आई जी विजय सिंह मीणा , चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व चन्दौली पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल सहित जिले के आलाधिकारी ने नौबतपुर के कर्मनाशा पुल स्थित चेकिंग प्वाइंट का निरिक्षण शनिवार को किया जहा लगभग तीन दिनों से लग रहे भीषण जाम की समस्याओं का निरीक्षण कर बिहार प्रान्त के साहाबाद डी आई जी पी कन्नड़ ,व जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी से विचार विमर्श किया ।
जाम को जल्द से जल्द छुड़ाने लिए तत्परता दिखाते हुए घंटो बातचीत की जहा बिहार में उत्तरी लेन पर अन्य प्रदेश से आने वाले श्रमिकों व मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्थाओं के साथ कैम्प लगाकर लोगो की जांच के लिए रूकना व कैम्प को लेन के किनारे लगाना ही जाम की मुख्य कारण माना जा रहा वही दूसरे लेन में ओवरलोड बालू लदे वाहनो को रुकना भी जाम लगना संभव है एक लेन की पूरी तरह से बीजी करने के कारण पूरब को जाने वाले सभी वाहनो को तीन दिनों से जाम की झाम झेल रहे राहगीरो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जहा इस जाम में आज सबसे ज्यादा परेशानी अन्य प्रांतों से घर जा रहे प्रवासियों को हो रही है जाम के तीन दिन में कई लोग भूखे प्यासे कई ट्रको व अन्य सवारियों गाड़ियों में फसे हुए है जाम की बात करे तो जहा पूरा देश कोरोना माहमारी से अभी छूटा भी नही की बिहार में बालू की सभी वाहन ओवरलोड होकर हाईवे पर फ़र्राटे भरना शुरू कर दी है
जिससे पूरे हाईवे पर डेहरी से लगायत दुर्गावती तक सभी ओवरलोड वाहन पूरे हॉइवे पर जाम की समस्या को पैदा करने की मुख्य कारण माना जा रहा है जहा आला अधिकारियों के दौरे व बातचीत के बाद जाम को छुड़ाने की क़वायद तेज हो गयी है जिलाधिकारी के निर्देश पर जहाँ सभी बिहार में फसे ओवरलोड वाहनो को जाम को छुड़ाने के लिए यूपी में छोड़ दिया गया है ताकि जाम की भीषण समस्या दूर हो सके वही कैम्प व बस के लिए बिहार में बैठाए जा रहे श्रमिको को रोड छोड़कर कैम्प लगाने की निर्देश दिया गया है आज रात तक संभवतः जाम की समस्या दूर होने की संभावना माना जा रहा है
0 Comments