कांग्रेसी युवा नेता राजेश गोदरा झुग्गी झोपड़ीयो वालो के साथ मनाया छोटे भाई का जन्मदिन मनाया


युवा नेता गोदरा भाई के जन्मदिवस पर पहुँचे गरीबों के बीच
( रमेश रामावत )
झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्र के गाँव अगवाना खुर्द निवासी कांग्रेस नेता राजेश गोदारा ने अपने छोटे भाई अनीश चौधरी पुत्र कैप्टन दिलीप सिंह का जन्मदिन गरीबों के बीच में पहुंचकर मनाया । झुग्गी झोपड़ी वालों को युवा नेता राजेश गोदारा ने एक हजार मास्क वितरित कर 250 किलो तरबूज वितरित किए । बतादे की राजेश गोदारा पहले भी सामाजिक सरोकार निभाते हुए मास्क वितरित करवा चुके हैं गरीब परिवारों तक भोजन पैकेट्स तथा खाद्य सामग्रिया पहुंचाते रहते हैं। इसके अलावा गोदारा ने सूरजगढ़ तहसील पहुंचकर तहसीलदार सतीश राव व नायब तहसीलदार नीरज कुमारी को भी 500 करीब मास्क भेंट किए और कहा कि जरूरतमंदों को आवश्यकता अनुसार वितरण करते रहे तथा मास्क की पूर्ति के लिए भी वह सदैव तैयार रहेंगे। युवा नेता गोदरा ने बताया की क्षेत्र में गरीब व जरूरतमंदो के लीये वे सैदव तैयार मिलेंगे  

Post a Comment

0 Comments