भाजपा को लगा करारा झटका, भाजपा के वरिष्ठ नेता डूंगरमल सैनी कांग्रेस में हुए शामिल


कौशल शर्मा, चूरू
भाजपा के वरिष्ठ नेता डूंगरमल सैनी को जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने कांग्रेस पार्टी जॉइन करवाई । चूरू जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता व सैनी समाज के जिला अध्यक्ष डूंगरमल सैनी ने गुरुवार देर शाम वरिष्ठ कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया के सानिध्य में कांग्रेस की सदस्य्ता ग्रहण की। रतनगढ़ स्थित मंडेलिया फार्म हॉउस पर पार्टी जिलाध्यक्ष भंवर लाल पुजारी की अध्यक्षता में सादगी पूर्वक हुए कार्यक्रम में रफीक मंडेलिया ने साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर सैनी को पार्टी की सदस्य्ता दिलवाई। मंडेलिया ने सैनी से राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करवाने का आह्वान किया। इस मौके पर मौजूद कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवर लाल पुजारी ने कहा की सैनी के सदस्य्ता ग्रहण करने से पार्टी जमीनी स्तर पर और मजबूत होगी। चूरू नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने डूंगरमल सैनी के इस निर्णय को पार्टी व जनहित में बताया। इससे पहले जिलाध्यक्ष पुजारी व मंडेलिया ने सैनी को पार्टी का सदस्य्ता पत्र सौंपा। युवा समाजसेवी नारायण बालाण, लालचंद सैनी व वार्ड पार्षद चंद्र प्रकाश सैनी ने भी डूंगरमल सैनी का माल्यार्पण कर सम्मानित किया। नारायण बालान ने बताया की इस दौरान सोशिल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया ध्यान रखा गया।

Post a Comment

0 Comments