कौशल शर्मा, चूरू
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य गोविंद महनसरिया ने किया गांवो का दौरा । नरेगा श्रमिकों से मिलकर सरकार की योजना की दी जानकारी ।
चूरू, नगर परिषद के पूर्व सभापति व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य गोविंद महनसरिया ने कहा कि उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट किसानों व श्रमिकों के मसीहा हैं। महनसरिया ने आज चूरू के सहनाली बड़ी गांव में मनरेगा श्रमिकों व किसानो से मिले। मौके पर महनसरिया ने कहा कि पायलट के दिशा निर्देश है कि जो श्रमिक हाल ही में बाहर से आया है व जिसका जॉब कार्ड पहले से नहीं बना है, वह तुरंत प्रपत्र 6 भरकर ग्राम सेवक व ग्राम पंचायत को देकर अपना जॉब कार्ड बनवा कर मनरेगा में स्वयं के खेत में मेड बंदी, समतलीकरण करना आदि कार्य सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए करें। महनसरिया ने कहा कि पायलट की लगन मेहनत का ही परिणाम है कि आज मनरेगा में श्रमिकों की संख्या राजस्थान में देश भर में सबसे ज्यादा है ।महनसरिया ने कहा कि पायलट के इस सराहनीय कदम से किसानों व श्रमिकों की क्रय शक्ति बढ़ेगी एवं राजस्थान की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी ।इस अवसर पर पंचायत समिति के J.T.O. , पंचायत के ग्राम सेवक, जिला परिषद के पूर्व सदस्य किशना राम बाबल व चुरू देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नवाब खान जोईया आदि उपस्थित थे।
0 Comments