अजमेर सीएमएचओ के साथ हुए अभद्र व्यवहार की चूरू में निंदा

कौशल शर्मा
चूरू- अजमेर सीएमएचओ के साथ अभद्र व्यवहार की चूरू में निंदा । डॉक्टर्स व निजी चिकित्सालयों ने मनाया ब्लेक फ्राईडे, हाल ही में अजमेर एसडीएम द्वारा सीएमएचओ के साथ अभद्र व्यवहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी क्रम में आज राजकीय भरतीया अस्पताल के डॉ एफएच गौरी के नेतृत्व में चिकित्सकों व निजी अस्पतालों ने विरोध स्वरूप ब्लेक फ्राईडे मनाया। डॉ महेश शर्मा ने कहा कि महामारी के दौर में चिकित्सक अपनी जान की बाजी लगाकर जनता की सेवा कर रहे हैं लेकिन अधिकारीयों द्वारा अभद्र व्यवहार करना शर्मनाक है। शर्मा ने कहा कि निजी चिकित्सालयों पर भी तरह—तरह के आदेश जारी कर परेशान किया जा रहा है अधिकारीयों की अभद्रता से केवल चिकित्सा वर्ग ही नहीं बल्कि पुरा चिकित्सा समाज आहत है। विरोध प्रदर्शन के दौरा सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया।

Post a Comment

0 Comments