चूरू में 'साइकिल विथ चूरू' ऑनलाइन प्रतियोगिता का होगा आयोजन

साइकिल विथ चूरू ऑनलाइन प्रतियोगिता का होगा आयोजन ।

चूरू साइकिल क्लब एवं नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन प्रतियोगिता का किया जा रहा है आयोजन ।
( कौशल शर्मा, चूरू ) चूरू साइकिल क्लब एवं नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन प्रतियोगिता साइकिल विथ चूरू का आयोजन किया जा रहा है। चूरू साइकिल क्लब के संयोजक डॉ जे बी खान ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण जब पूरी धरती थम सी गई है और हम लॉक डाउन के कारण घरो में ही रुकना पड़ रहा है | हमारे सारे काम ठप्प हो गये है | स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, फैक्ट्री, दूकाने सब बंद हो गये है और हमारा जीवन नीरस सा हो गया है |इस नीरसता को दूर भगाने के लिए चूरू साईकिल क्लब के द्वारा साइकिल विथ चूरू ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे साईकिल के साथ नवीनता वाली कोई फोटो खींच कर ऑनलाइन भेजनी है | इस फोटो में आप अपने परिवार, बच्चो के साथ नवाचार करते हुए फ़ोटो खींचकर ऑनलाइन फॉर्म भरकर हमे भेजनी है| नेहरू युवा केन्द्र के मंगल जाखड़ ने बताया कि इसके साथ ही अगर आप के मन में पर्यावरण सरंक्षण में साइकिल के उपयोग से कोई सन्देश है तो वो भी भेज सकते है। प्रथम तीन सर्वश्रेष्ठ फोटो एवं सन्देश का चयन किया जायेगा | इसके अलावा अन्य सभी को सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा |चूरू साइकिल क्लब के सदस्य मोहम्मद जावेद खान ने कहा कि इस प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 21 मई, 2020 है तथा निर्णय की घोषणा 24 मई, 2020 को की जाएगी।
नियम व शर्ते :- फोटो आवश्यक रूप से घर में खींची होनी चाहिए, फोटो साईकिल के साथ ही होनी चाहिए, घर से बाहर का फोटो स्वीकार नहीं किया जायेगा, एक परिवार एक से अधिक एंट्री भेज सकता है, आदि के बारे में बताया।

Post a Comment

0 Comments