क्या इंसान इतना हैवान हो सकता है, कृपया कमज़ोर दिलवाले ये न्यूज़ ना देखे


नीलगाय को बेरहमी से मारने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

राजसमन्द :आमेट :महेन्द्र वैष्णव : लावा सरदारगढ़ समीपवर्ती ओलनाखेड़ा ग्राम पंचायत के गौरेला कुआं गांव में जिलोला रोड़ पर नर्सरी में बीती रात  असामाजिक तत्वों द्वारा नीलगाय को बड़ी बेरहमी से मारने का मामला सामने आया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ," इंसान इतना हैवान हो सकता है" ये आज देखने को मिला, बीती रात एक नीलगाय को असामाजिक तत्वों द्वारा धारदार या इलेक्ट्रिक कट्टर से चारों पैर व गर्दन को धड़ से अलग कर दिया।" सूचना पर औलना खेड़ा सरपंच दिनेश वैष्णव, समाजसेवी भेरू सिंह गोपालपुरा, सरदारगढ़ से बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और मृत अवस्था में पड़ी नीलगाय को देखा तो सब लोग हक्के बक्के रह गए।

भेरू सिंह ने बताया कि आए दिन हमारे कस्बे में ऐसी घटनाएं होती रहती है।  बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घटना को लेकर रोष जताया। पंचायत के सभी युवाओं ने अपील की है कि प्रशासन ऐसे असामाजिक तत्वों को पकड़ कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए यह कोई साधारण हत्या नहीं है चाहे इंसान हो चाहे जानवर किसी के साथ ऐसी बेरहमी सहनीय नही है। मौके पर पहुंचे सरपंच दिनेश वैष्णव ने थाने में सूचना की।



Post a Comment

0 Comments