पाडला में भाजपा नेत्री ने बांटे मास्क 
फोटो: भाजपा नेत्री हेमलता बच्चों को पाठयपुस्तकें व मास्क बांटते हुए। 
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 
भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा हेमलता तंवर ने बुधवार को गांव पाड़ला के सरकारी स्कूल में मास्क वितरण किए। इस मौके पर शिक्षणगणों ने बच्चों के घर जाकर पाठय पुस्तकों का वितरण भी किा। भाजपा नेत्री ने स्कूल स्टाफ का उन्हें इस कार्य में सहयोग देने और कोरोना महामारी की रोकथाम में जनता को जागरूक करने की अपील भी की। उधर हेमलता ने शिक्षकों और बच्चों को मास्क बांटने के साथ हीआरोग्य सेतू ऐप भी डाउनलोड कराया। 

Post a Comment

0 Comments