कौशल शर्मा, सवांदाता चुरू
चुरू : बेजुबान परिन्दों के लिए दाने पानी की व्यवस्था के लिए आगे आये भाजपा के पदाधिकारी । उपनेता प्रतिपक्ष व वर्तमान विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने आज अन्नपूर्णा अक्षय पात्र योजना का किया शुभारंभ । गर्मी के मौसम में बेजुबान परिन्दों के दाने पानी की व्यवस्था के लिए उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने अन्नपूर्णा अक्षय पात्र योजना का शुभारंभ किया है। इस मौके पर राठौड़ ने कहा कि पक्षियों के लिए लगाए गए परिन्डों व चुग्गाघर में पुरे साल तक के अनाज की व्यवस्था भामाशाहों के सहयोग से की गई है। जिससे सालभर बेजुबान पक्षियों को अन्न मिल सकेगा। राजस्थान के सबसे बड़े नेचर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में हरलाल सहारण, वासु चावला सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments