बुलेट पर भौकाली नम्बर प्लेट लगाना पड़ा भारी

बुलेट पर भौकाली नम्बर प्लेट लगाना पड़ा भारी

सत्य प्रकाश उपाध्याय:वाराणसी /भौकाल में डिजायनर नम्बर प्लेट पर बड़ा सा *7* लिखवाकर चल रहे बुलेट सवार का पाला आज चौकाघाट इलाके में क्षेत्राधिकारी यातायात अवधेश पांडेय से पड़ गया ।

डिप्टी एसपी के निर्देश पर तुरन्त बुलेट का गलत नम्बर प्लेट और बिना हेलमेट के चलने के कारण चालान किया गया सीओ ट्रैफिक द्वारा वाहन चालक को हिदायत दी गयी है कि 2 दिन मे  सही नम्बर प्लेट मोटरसाइकिल पर लगवाकर दिखाए अन्यथा ड्राइविग लाइसेसं निरस्त करा दिया जायेगा

Post a Comment

0 Comments