नमकीन की आड़ में गुटखे की कालाबाजारी, परिवहन करते पकड़ा लाखों का गुटखा

खबर का हुआ असर, ख़बर चलने के बाद प्रशासन आया हरकत में करीबन चार लाख का गुटका किया जप्त  
कौशल शर्मा, सवांदाता चूरू
नमकीन की आड़ में गुटखे की कालाबाजारी, परिवहन करते पकड़ा लाखों का गुटखा
चुरू सदर थाना पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए भालेरी रोड पर गाजसर तिराहे के पास नाकेबंदी के दौरान एक टेंपो को रोककर उसमें तलाशी ली तो उस टेंपो में दिलबाग गुटखा बोरों में भरा हुआ था इस पर सदर थाना पुलिस ने टैंपू को जप्त कर चालक बेगराज शर्मा घंटेल गांव निवासी को गिरफ्तार किया सदर थाना अधिकारी रामनारायण ने बताया कि आज नाकेबंदी के दौरान जब चूरू की ओर से यह टेंपो आया तो उसे रोककर तलाशी ली गई तो बोरों में दिलबाग गुटखा भरा हुआ था इन बोरों में 8320 दिलबाग तंबाकू गुटके के पाउच भरे हुए थे । इस तंबाकू गुटके का बाजार मूल्य लगभग 4 लाख रुपये है इस पर टेंपो को जप्त किया गया है और चालक बेगराज को गिरफ्तार किया गया है 

बाइट- रामनारायण थानाधिकारी पुलिस थाना सदर चूरू


Post a Comment

0 Comments