अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा बनी राजसमन्द जिले की वीना वैष्णव
राजसमन्द:आमेट:महेन्द्र वैष्णव :समाज के राष्ट्रीय संघठन अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद द्वारा राजस्थान प्रदेश के वैष्णव बैरागी समाज की महिलाओ का समाज विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने , महिला सशक्तिकरण को बढ़ाने , एक जिले से अन्य जिले में महिलाओं में सामाजिक रूप से समन्वय स्थापित करने , बालिका शिक्षा बढ़ाने , सामाजिक उत्पीड़न की शिकार महिलाओं का सहयोग करने , महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने , बाल विवाह , नाता प्रथा जैसी सामाजिक कुप्रथाओ पर रोक लगाने में महिलाओं की भूमिका बढ़ाने जैसे उदेश्यों की पूर्ति हेतु परिषद द्वारा महिला प्रकोष्ठ की स्थापना की गई परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के वैष्णव के दिशा निर्देश में महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सावित्री महंत इंदौर ने अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद राजस्थान के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु राजसमन्द जिले की शिक्षाविद , समाजसेवी , कवियत्री , श्रीमती वीणा वैष्णव राजसमन्द को नियुक्त किया गया है।
अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद राजसमन्द जिले में काफी सक्रिय होकर वैष्णव समाज की सामाजिक जागरूकता के कई कार्य कर रहा है वीणा वैष्णव के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एड अशोक वैष्णव , प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश वैष्णव , युवा जिलाध्यक्ष प्रह्लाद वैष्णव , चित्तौड़गढ़ युवा जिला अध्यक्ष रवि वैष्णव महामंत्री बजरंग वैष्णव , जिला उपाध्यक्ष राजू वैष्णव आमेट , लक्षमण दास तासोल उपसरपंच , ओलना खेड़ा सरपंच दिनेश वैष्णव ,मीडया संयोजक दिलीप वैष्णव रेलमगरा, पवन वैष्णव व महेंद्र वैष्णव आगरिया , रेलमगरा अध्यक्ष राधेश्याम वैष्णव , नाथद्वारा अध्यक्ष भंवर दास , राजसमन्द के गणपत दास , आमेट अध्यक्ष मुकेश वैष्णव , ने राजसमन्द को परिषद द्वारा प्रदेश का नेतृत्व देने पर राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद प्रेषित किया व वीणा जी को व्यक्तिगत व सोशलमीडिया पर बधाई संदेश देकर खुशी व्यक्त की गई
राजसमन्द:आमेट:महेन्द्र वैष्णव :समाज के राष्ट्रीय संघठन अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद द्वारा राजस्थान प्रदेश के वैष्णव बैरागी समाज की महिलाओ का समाज विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने , महिला सशक्तिकरण को बढ़ाने , एक जिले से अन्य जिले में महिलाओं में सामाजिक रूप से समन्वय स्थापित करने , बालिका शिक्षा बढ़ाने , सामाजिक उत्पीड़न की शिकार महिलाओं का सहयोग करने , महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने , बाल विवाह , नाता प्रथा जैसी सामाजिक कुप्रथाओ पर रोक लगाने में महिलाओं की भूमिका बढ़ाने जैसे उदेश्यों की पूर्ति हेतु परिषद द्वारा महिला प्रकोष्ठ की स्थापना की गई परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के वैष्णव के दिशा निर्देश में महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सावित्री महंत इंदौर ने अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद राजस्थान के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु राजसमन्द जिले की शिक्षाविद , समाजसेवी , कवियत्री , श्रीमती वीणा वैष्णव राजसमन्द को नियुक्त किया गया है।
अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद राजसमन्द जिले में काफी सक्रिय होकर वैष्णव समाज की सामाजिक जागरूकता के कई कार्य कर रहा है वीणा वैष्णव के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एड अशोक वैष्णव , प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश वैष्णव , युवा जिलाध्यक्ष प्रह्लाद वैष्णव , चित्तौड़गढ़ युवा जिला अध्यक्ष रवि वैष्णव महामंत्री बजरंग वैष्णव , जिला उपाध्यक्ष राजू वैष्णव आमेट , लक्षमण दास तासोल उपसरपंच , ओलना खेड़ा सरपंच दिनेश वैष्णव ,मीडया संयोजक दिलीप वैष्णव रेलमगरा, पवन वैष्णव व महेंद्र वैष्णव आगरिया , रेलमगरा अध्यक्ष राधेश्याम वैष्णव , नाथद्वारा अध्यक्ष भंवर दास , राजसमन्द के गणपत दास , आमेट अध्यक्ष मुकेश वैष्णव , ने राजसमन्द को परिषद द्वारा प्रदेश का नेतृत्व देने पर राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद प्रेषित किया व वीणा जी को व्यक्तिगत व सोशलमीडिया पर बधाई संदेश देकर खुशी व्यक्त की गई
0 Comments