मोदी सरकार में कोई भी कार्य असंभव नही है:उदय प्रताप सिंह

चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ० संदीप कुमार को पीईपी किट देते भाजपा किसान मोर्चा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह

विवेक श्रीवास्तव:चहनियां/ कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भाजपा के कौशल विकास एवं उद्यमिता कैबिनेट मंत्री व सांसद चंदौली डॉ० महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा उपलब्ध करायी गयी पीईपी किट एव सेनेटाइजर का बितरण भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिह के नेतृत्व में सोमवार को भाजपा किसान मोर्चा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष व सकलडीहा सांसद प्रतिनिधि उदय प्रताप सिंह "पप्पू" ने चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी डॉ० संदीप कुमार को व सकलडीहा स्वास्थ्य केंद्र पर किया । इसके बाद कई प्राइवेट हॉस्पिटलों पर भी पीईपी किट का बितरण किया । इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष सकलडीहा सांसद प्रतिनिधि उदय प्रताप सिह"पप्पू" ने कहा कि देश के कुछ बड़े विपक्षी नेता मोदी सरकार पर ये आरोप लगा रहे थे कि देश मे पीईपी किट नही है तो अन्य ब्यवस्था ये कहा से करेगे ।

केंद्रीय मंत्री डॉ० महेंद्र नाथ पांडेय ने बड़े पैमाने पर जिस तरह से छोटे कस्बो व दिहातो में ये कीट कोरोना वायरस से लड़ने के लिए डाक्टरो को उपलब्ध कराया है यह सिद्ध कर दिया कि मोदी सरकार में कोई भी कार्य असम्भ नही है । कोरोना वायरस और लॉकडाउन से कई देशो का अर्थ ब्यवस्था पर जो हानि हुई है उसे सरकार सुब्यवस्थित करके आज भी चल रही है । सरकार पर विश्वास करते हुए जनता भी कदम से कदम मिलाकर चल रही है । जनता जो संयम बरत रही है है वही हिंदुस्तान की पहचान है । इस दौरान बलुआ थानाध्यक्ष संजय कुमार सिह, मण्डल अध्यक्ष संजय सिह"महंगू", गोपाल गुप्ता, आनन्द सिह , राजीव सिह आदि लोग मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments